नारायणपुर: जिले में एक ओर जहां अच्छी बारिश के किसान खुश हैं, वहीं अबूझमाड़ के किसान अब बारिश के परेशान हो रहे हैं. अबूझमाड़ इलाके में भारी बारिश के कारण सैकड़ों एकड़ फसल बर्बाद हो गई है. वहीं किसानों का कहना है कि सरकार अभी तक उनके लिए मुआवजे या मदद की घोषणा नहीं की है.
भारी बारिश से सैकड़ों एकड़ फसल चौपट, अन्नदाता परेशान - नारायणपुर
अबूझमाड़ इलाके में भारी बारिश के कारण सैंकड़ों एकड़ फसल चौपट हो गई है. फसल बर्बाद होने से किसान चिंतित हैं और सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं.
फसल चौपट
इलाके के किसानों का कहना है कि लगभग हर साल उनकी फसल बारिश की भेंट चढ़ जाती है, लेकिन सरकार कभी उनकी मदद के लिए आगे नहीं आती है. अबूझमाड़ के कुंडला पंचायत के एक किसान ने बताया कि वे 20 एकड़ में इस बार धान की फसल लगाये थे, जो बारिश में डूबने से चौपट हो गई है.
फसल चौपट होने के बाद अब उनके पास कुछ नहीं बचा है. किसान ने बताया कि चार साल से उनकी फसल बारिश की वजह से बर्बाद हो रही है. अगर ऐसे ही हालात रहे तो उनके सामने रोजी रोटी तक का संकट आ सकता है.