नारायणपुर: जिले के समस्त नगर सैनिकों ने कमांडेंट और जिला सेनानी मनोहर लाल चौहान पर गंभीर आरोप लगाए. नगर सैनिकों ने उन पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया. नगर सैनिकों ने कहा कि ड्यूटी के नाम पर उनसे मजदूरों की तरह काम कराया जाता है. ड्यूटी के बाद भी महिला सैनिकों से काम कराया जाता है. उच्च अधिकारियों के आदेश का हवाला देकर उन्हें धमकाया जाता है. काम नहीं करने पर सेवा से बर्खास्त करने की धमकी दी जाती है.
मनोहर लाल चौहान को पद से हटाने की मांग
जिला सेनानी मनोहर लाल चौहान पर गंभीर आरोप लगाते हुए कलेक्टर के नाम ज्ञापन देकर जिला सेनानी मनोहर लाल चौहान को पद से हटाने की मांग की.
मजदूरी कराने का आरोप
नगर सेना के समस्त सैनिकों का आरोप है कि नगर सेना कार्यालय में भंडार कक्ष की मरम्मत के लिए मुख्यालय से टेंडर पास हुआ है, जिसकी लिए रेत ढुलाई और मिस्त्री, रेजा, कुली का काम नगर सैनिकों से करवाया गया. फर्जी बिल लगाकर पैसे निकाले जा रहे है.