नारायणपुर: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव रविवार को एक दिवसीय प्रवास पर नारायणपुर के धौड़ाई गांव पहुंचे. जहां उन्होंने एक विशाल जनसभा को संबेधित किया. लोकसभा चुनाव के लिए सिंहदेव को बस्तर की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
देश की जनता कांग्रेस के हाथ में देश को सुरक्षित देखना चाहती है: सिंहदेव - जनसभा को संबेधित किया
सिंहदेव बीजेपी और केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, केंद्र की सरकार बातें ज्यादा और काम कम कर रही है. जिसका लाभ देश के लोगों को नहीं मिल रहा है. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा कि, देश पांच साल में चौकीदार की चौकीदारी देख ली है.
![देश की जनता कांग्रेस के हाथ में देश को सुरक्षित देखना चाहती है: सिंहदेव](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2935055-thumbnail-3x2-tsbaba.jpg)
नारायणपुर पहुंचे सिंहदेव ने प्रदेश सरकार की उप्लब्धियों को गिनाते हुए लोगों से कांग्रेस को वोट देने की अपील की. इस दौरान सिंहदेव बीजेपी और केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, केंद्र की सरकार बातें ज्यादा और काम कम कर रही है. जिसका लाभ देश के लोगों को नहीं मिल रहा है. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा कि, देश पांच साल में चौकीदार की चौकीदारी देख ली है.
सिंहदेव ने कहा कि, लोगों को प्रधानमंत्री मोदी से बहुत उम्मीद थी, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी देश को बहुत पीछे धकेल दिए हैं. उन्होंने कहा कि, मोदी जी न तो देश की सीमाएं सुरक्षित कर पाये और न ही युवाओं को रोजगार दे पाये. सिंहदेव ने नोटबंदी और जीएसटी को लेकर भी मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, पहले तो नोटबंदी से देश में रोजगार खत्म हो गया, उसके बाद जो बचा उसे जीएसटी ने बर्बाद कर दिया. उन्होंने कहा कि, अब देश की जनता कांग्रेस के हाथ में देश के भविष्य को सुरक्षित देखना चाहती है.