नारायणपुरःअतिथि शिक्षकों ने सेवा बहाली के लिए एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. अतिथि शिक्षकों की मांग है कि उनकी सेवा बहाली जल्द से जल्द की जाए. अतिथि शिक्षकों का कहना है, उनके द्वारा कई बार कलेक्टर (DM) को ज्ञापन सौंपा गया. इसके साथ ही क्षेत्र के विधायक (MLA) चंदन कश्यप से भी मिलकर, उन्होंने अपनी परेशानी से उन्हें अवगत कराया. लेकिन आज तक उनकी समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ है.
दंतेवाड़ा: अतिथि शिक्षकों ने प्रशासन के खिलाफ खोला मोर्चा, अनिश्चित कालीन हड़ताल का दूसरा दिन
धरना-प्रदर्शन में भाजपा कार्यकर्ता भी उनके समर्थन (BJP workers support) के लिए पहुंचे और भूपेश सरकार पर निशाना साधा. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कहा कि सत्ता पाने की लालच में 'गंगाजल' हाथ में लेकर भूपेश सरकार ने झूठे वादे किए हैं. बेरोजगारों को रोजगार दिलाने व बेरोजगारी भत्ता दिलाने का झूठा सपना दिखाया. लेकिन अब ऐसी स्थिति हो गई है कि अतिथि शिक्षकों को दर-दर भटकना पड़ रहा है. सीएम ने सैकड़ों अतिथि शिक्षकों की लड़ाई में हमेशा साथ खड़े होने की बात कही थी लेकिन वह खुद ही अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज बेरोजगार युवा आर्थिक तंगी से इस कदर जूझ रहे हैं कि उसकी कल्पना नहीं की जा सकती.
अतिथि शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर इतनी बार सौंपा है ज्ञापन-
- 2 जुलाई 2020 को कलेक्टर नारायणपुर
- 3 सितंबर 2020 को कलेक्टर नारायणपुर
- 5 सितंबर 2020 को मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन
- 9 नवंबर 2020 को कलेक्टर नारायणपुर
- 25 नवंबर 2020 को कलेक्टर नारायणपुर
- 27 नवंबर 2020 को विधायक नारायणपुर
- 14 दिसंबर 2020 को कांग्रेस महामंत्री
- 21 जुलाई 2021 को कलेक्टर नारायणपुर
- 13 अगस्त 2021 को कलेक्टर नारायणपुर
- 07 सितंबर 2021 को कलेक्टर नारायणपुर