नारायणपुर: छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके नारायणपुर में सेल की ओर से आयोजित खेल प्रतियोगिता के समापन समारोह में शामिल हुईं. इस दौरान राज्यपाल ने अबूझमाड़ के बच्चों की हौसला अफजाई की. साथ ही वहां के स्थानीय आदिवासी प्रतिनिधियों की समस्याएं भी सुनीं.
अबूझमाड़ के बच्चों में है खेल की अपार संभावनाएं, आगे बढ़ाने की जाएगी मदद : अनुसुइया
छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके नारायणपुर के दौरे पर रहीं. इस दौरान उन्होंने सेल द्वारा आयोजित खेल प्रतियोगिता के समापन समारोह में हिस्सा लिया. साथ ही वहां के लोगों की समस्याएं भी सुनीं.
राज्यपाल अनुसुइया उइके
समापन समारोह में राज्यपाल ने कहा कि अबूझमाड़ के बच्चों में खेल की अपार संभावना हैं. यहां के बच्चे राष्ट्रीय स्तर पर अपने खेल का जौहर दिखा रहे हैं. इन बच्चों को खेल की दुनिया में भविष्य बनाने के लिए मदद दी जाएगी.
राज्यपाल ने नारायणपुर के लोगों की समस्याएं भी सुनीं. पांचवीं अनुसूची क्षेत्र में दिए गए सभी प्रावधानों के क्रियान्वयन के लिए आदिवासी समाज के प्रमुखों ने राज्यपाल को ज्ञापन भी सौंपा.
Last Updated : Oct 17, 2019, 8:07 AM IST