नारायणपुर:पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में DRG, जिला बल, छत्तीसगढ़ सुरक्षा बल, STF, ITBP के जवान क्षेत्र में लगातार नक्सल विरोधी अभियान चला रहे हैं. इसी अभियान के दौरान कोहकामेटा थाना क्षेत्र से चार नक्सलियों (Naxalites) को गिरप्तार किया गया. जिसमें से तीन नक्सलियों (Naxalites)पर दस - दस हजार के इनाम की घोषणा थी. चार नक्सलियों को ईरकभट्टी एरिया से पुलिस बल ने पकड़ा. पकड़े गए नक्सली IED ब्लास्ट सहित वाहन आगजनी की घटना में शामिल थे. जिन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया. गिरफ्तार नक्सलियों से एक भरमार बंदूक और नक्सली सामग्री (Naxalite material) भी बरामद की गई.
तीन इनामी सहित चार नक्सली (naxalites) गिरफ्तार
नारायणपुर पुलिस (Narayanpur Police ) के नक्सल विरोधी अभियान के तहत गुरुवार को थाना कोहकामेटा से जिला बल, DRG, ITBP की संयुक्त पुलिस पार्टी नक्सल विरोधी अभियान पर ईरकभट्टी, कच्चापाल, कानागांव की ओर रवाना की गयी थी. पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अनुज कुमार ने बताया कि पुलिस बल इरकभट्टी जंगल की ओर सर्च कर रही थी. इसी दौरान चारों नक्सली पुलिस को देखकर भागने लगे. जिन्हें पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा. पूछताछ में चारों ने अपना नाम ईरकभट्टी जनताना सरकार सदस्य सोनारू आंचला, फागुराम आंचला, सोनू राम आंचला, मंगतु राम पोटाई बताया. सभी थाना कोहकामेटा क्षेत्र ईरकभट्टी जनताना सरकार के सदस्य है.