नारायणपुर: डीआरजी, जिला बल, छसबल, एसटीएफ और आईटीबीपी लगातार जिले में नक्सल विरोधी अभियान चला रहे हैं. नक्सल विरोधी अभियान के दौरान 25 मई को थाना धनोरा से जिला बल और डीआरजी नारायणपुर की संयुक्त पुलिस पार्टी पेट्रोलिंग पर निकली थी. यहां मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गांव भट्टबेड़ा में घेराबंदी कर 2 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही मंगलवार को छोटेडोंगर पुलिस पार्टी ने 2 अन्य नक्सलियों को गिरफ्तार किया. दोनों जनमिलिशिया सदस्य के रूप में काम कर रहे थे.
गिरफ्तार नक्सलियों में भटट्बेड़ा जनताना सरकार का जंगल शाखा सदस्य बुटलू पोड़यामी, भट्टबेड़ा जनताना सरकार का कृषि शाखा सदस्य पितरू कोर्राम, दशाराम कोर्राम और दशमु राम शामिल हैं. सभी नक्सली कई घटनाओं में शामिल थे.
नारायणपुर में 3 नक्सली गिरफ्तार, 1 महीने में 36 से ज्यादा नक्सली धरे गए