छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नारायणपुर : नगर पालिका से 100 मीटर दूर होटल जलकर खाक, वक्त पर नहीं मिल सकी दमकल की मदद - नगरपालिका सीएमओ

आसपास के लोगों की मदद से पानी की व्यवस्था करके आग बुझाने का कोशिश तो कि गयी पर आग पर काबू नहीं पाया जा सका और देखते ही देखते पूरी दुकान जल गई

होटल जलकर खाक

By

Published : Aug 17, 2019, 2:14 PM IST

नारायणपुर : नगर पालिका से महज 100 मीटर दूर होटल में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. लोग दमकल की गाड़ी बुलाने के लिए नगर पालिका परिषद की ओर भागे मगर मौके पर जहां पर कोई भी ड्राइवर मौजूद नहीं था.
दुकान पूरी तरह से जल गई है होटल में लगाए गए सामान, फ्रीज, टीवी सब जलकर राख हो गई है.

होटल जलकर खाक

जब दमकल की गाड़ी पहुची साथ नही था ऑपरेटर
जब दमकल की गाड़ी को मौके पर भेजा गया तब तक पूरा सामान जलकर राख हो गया था. दमकल को चलाने के लिए कोई ऑपरेटर नहीं था. दमकल के लिए अलग से ऑपरेटर और ड्राइवर हैं लेकिन ऑपरेटर और ड्राइवर को किसी और काम में लगा दिया जाता है जिसके कारण आग लगने की घटना के सही वक्त पर मदद नहीं मिल पाती है.

पढ़ें : DRG का दावा - IED की चपेट में आने से हुई थी ग्रामीण शोभ की मौत

सामने आई नगर पालिका की लापरवाही
पार्षद रिता मंडल ने कहा की आग लगने के तुरंत बाद नगर पालिका में खबर कर दिया गया था. सीएमओ को भी फोन लगाया मेरा फोन 5 से 6 बार लगाने के बाद भी नगरपालिका सीएमओ ने फोन नहीं उठाया नगर पालिका के लापरवाही से आज गरीब होटल मालिक की दुकान पूरी तरह से जल गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details