नारायणपुर : नगर पालिका से महज 100 मीटर दूर होटल में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. लोग दमकल की गाड़ी बुलाने के लिए नगर पालिका परिषद की ओर भागे मगर मौके पर जहां पर कोई भी ड्राइवर मौजूद नहीं था.
दुकान पूरी तरह से जल गई है होटल में लगाए गए सामान, फ्रीज, टीवी सब जलकर राख हो गई है.
जब दमकल की गाड़ी पहुची साथ नही था ऑपरेटर
जब दमकल की गाड़ी को मौके पर भेजा गया तब तक पूरा सामान जलकर राख हो गया था. दमकल को चलाने के लिए कोई ऑपरेटर नहीं था. दमकल के लिए अलग से ऑपरेटर और ड्राइवर हैं लेकिन ऑपरेटर और ड्राइवर को किसी और काम में लगा दिया जाता है जिसके कारण आग लगने की घटना के सही वक्त पर मदद नहीं मिल पाती है.