छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नारायणपुर: माता मावली मेला में कलाकारों ने दी मनमोहक प्रस्तुति

माता मावली मेले के दूसरे दिन कलाकारों ने कार्यक्रम पेश कर संगीत प्रेमियों को झूमने पर मजबूर कर दिया.

Fierce performance of Lok Sandhya at Mavali Mela in narayanpur
लोक संध्या की जोरदार प्रस्तुती

By

Published : Feb 21, 2020, 9:20 PM IST

नारायणपुर:माता मावली मेले के दूसरे दिन कलाकारों ने जोरदार कार्यक्रम पेश कर संगीत प्रेमियों को झूमने पर मजबूर कर दिया. कार्यक्रम की शुरूआत श्री गणेश भगवान की वंदना और नृत्य के साथ शुरू हुई. वहीं राज्य गीत अरपा पैरी के धार... पर भी शानदार प्रस्तुति दी गई.

संगीत के विभिन्न वाद्य यंत्रों आक्टोपेड पर घनश्याम साहू ने स्टिक के साथ कमाल का डांस किया. वहीं बालेश साहू ने उपार्गन पर अपनी उंगलियां चलाकर मधुर संगीत की छाप छोड़ी. ग्रुप के मनोज और कौशल भी पीछे नहीं रहे. मनोज ने जहां ढोलक पर हाथों की थाप से मस्त धुन निकाली, तो कौशल ने भी तबला बजाकर लोगों का मन डोलने पर मजबूर किया.

डांस कर लोगों की वाह-वाही लूटी

वहीं ग्रुुप के डायरेक्टर घनश्याम के साथ डीमान सेन, खिलेश्वर साहू और महिला सिंगर सोनिया साहू ने कार्यक्रम में युगल और एकल फिल्मी गीत गाकर खूब वाह-वाही लूटी. कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी गीत गाकर और बीच-बीच में डांस कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया.

बस्तर संस्कृति लोकरंग देगा प्रस्तुती

इस दौरान कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व दिनेश कुमार नाग, सहायक विकास आयुक्त एसके मसराम समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे. बता दें कि कल शनिवार 22 फरवरी को बस्तर संस्कृति लोकरंग ग्रुप कोण्डागांव आकर्षक प्रस्तुति देगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details