नारायणपुर:वर्तमान में प्रदेश में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी से संबंधित गिरदावरी सुधार कार्य, खरीफ फसल कटाई प्रयोग, लघु सिंचाई संगणना, कृषि संगणना, खरीफ फसल का पूर्वानुमान और भू-अभिलेख से संबंधित कार्य किए जा रहे हैं. ऐसे समय में पटवारियों का हड़ताल पर जाना किसानों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. छत्तीसगढ़ राजस्व पटवारी संघ के आह्वान पर जिला नारायणपुर के पटवारी भी अपनी मांगों के समर्थन में अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे हैं. पटवारियों के हड़ताल पर जाने से आम किसान ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं.
वर्तमान में धान खरीदी में रकबा संशोधन नहीं होने से किसान खासे परेशान हैं. इसके अलावा स्कूली बच्चों की आय, जाति, निवास, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र का प्रतिवेदन और जमीन खरीदी के लिए नकल प्राप्त करने में लोगों को खासी दिक्कत हो रही है.
वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति की मांग
जिला पटवारी संघ अध्यक्ष सुशीला ध्रुव ने बताया कि हमारी कुछ मांगें हैं, जो हम चाहते हैं कि सरकार इसे पूरा करे. हमारी मांगों में भुइयां एप की समस्या दूर करते हुए संसाधन करना, वरिष्ठता के आधार पर पटवारियों को राजस्व निरीक्षक पद पर सीधे पदोन्नत करना, राजस्व निरीक्षकों के कुल पदों के 50% पद पर वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नत करना, जब तक विभागीय जांच पूरी न हो तब तक किसी भी पटवारी पर प्रारंभिक एफआईआर दर्ज न करना, महंगाई को देखते हुए फिक्स टीए प्रति महीने 1 हजार करने के साथ स्टेशनरी भत्ता एक हजार रुपए किए जाने की मांग शामिल है.