छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

EXCLUSIVE: फायरिंग में 6 जवानों की मौत, ग्राउंड जीरो पर ETV भारत - साथियों पर फायरिंग

कडेनार कैंप में ITBP के एक जवान ने अपने साथियों पर फायरिंग कर दी. फायरिंग में 5 जवानों की मौत हो गई, बाद में जवान ने आत्महत्या कर ली. घटना के बाद ETV भारत की टीम मौके पर पहुंची और जायजा लिया.

ETV bharat at kadenaar police camp at narayanpur exclusive
ग्राउंड जीरो पर ETV भारत

By

Published : Dec 4, 2019, 10:35 PM IST

Updated : Dec 5, 2019, 9:37 AM IST

नारायणपुर: जिले के कडेनार कैंप में ITBP के एक जवान ने अपने साथियों पर फायरिंग कर दी थी. ITBP के जवान की गोलियों के शिकार उसके ही 7 साथी हुए. फायरिंग में 5 जवानों ने मौके पर दम तोड़ दिया, वहीं 2 बुरी तरह से घायल हो गए हैं. गोलीबारी करने वाले जवान ने आत्महत्या कर ली. ETV भारत की टीम मौके पर पहुंची और जायजा लिया.

ग्राउंड जीरो पर ETV भारत.

घायल जवानों का इलाज रायपुर के निजी हॉस्पिटल में चल रहा है. जवानों की हालत नाजुक बताई जा रही है. घटना के बाद ETV भारत की टीम कडेनार कैंप पहुंची तो वहां सन्नाटा पसरा हुआ था. पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग भी वहां पहुंचे हुए थे. घटना की जांच के लिए अधिकारी भी वहां पहुंचे हुए थे.

सीएम ने जाहिर किया दुख, जांच टीम गठित
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घटना पर दुख जाहिर किया है. वहीं बस्तर DIG पी सुंदरराज ने घटना की जांच के लिए टीम गठित कर दी है. सुंदरराज ने टीम के सदस्यों को जांच के लिए मौक पर भेज दिया है.

मृत जवानों के नाम-

  • मसुदुल रहमान - प. बंगाल (फायरिंग करने वाला जवान)
  • महेंद्र सिंह - हिमाचल प्रदेश
  • सुरजीत सरकार - प.बंगाल
  • दलजीत सिंह - पंजाब
  • विश्वनाथ महतो - प. बंगाल
  • बीजीश - केरल
Last Updated : Dec 5, 2019, 9:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details