नारायणपुर:सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में आईटीबीपी (इंडिया-तिब्बत सीमा पुलिस ) की 45वीं बटालियन का एक जवान शहीद हो गया है. एनकाउंटर में एक कॉन्स्टेबल घायल है. शहीद जवान का नाम कॉन्स्टेबल शिव नारायण मीणा है. बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने घटना की पुष्टि की है. ओरछा मार्ग पर आमदई शिव मंदिर के पास सड़क पर ही ये वारदात हुई है.
बताया जा रहा है कि नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप का दौरा इस इलाके में है. इसी के मद्देनजर जवान रोड-ओपनिंग कर रहे थे, तभी शिव मंदिर के पास नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. सुरक्षा बलों की तरफ से भी इस गोलीबारी का माकूल जवाब दिया जा रहा है. जानकारी मिली है कि विधायक चंदन कश्यप नारायणपुर से निकल कर ओरछा पहुंच चुके हैं. उनके आमदई से गुजरने के बाद ये मुठभेड़ हुई है.
8 साल से न्याय की आस में 'झीरम', कोरोना से नक्सलियों की मौत ने और उलझाया
अबूझमाढ़ का गेट माना जाता है इलाका-
ओरछा को एक तरह से अबूझमाड़ का गेट माना जाता है. अबूझमाड़ के बीहड़ को नक्सलियों का सुरक्षित इलाका माना जाता है. ऐसे में किसी जनप्रतिनिधि के इस इलाके में दौरे को नक्सली पसंद नहीं करते. हालांकि पिछले कुछ दिनों से इस क्षेत्र में लाल आतंक ने आम लोगों को निशाना बनाने और दहशत कायम करने की कोशिश की है.