नारायणपुरः जिले के रामकृष्ण मिशन आश्रम (Ramakrishna Mission Ashram) के कर्मचारियों ने प्रभारी पर प्रताड़ना का आरोप ( Ashram in Charge Accused of Harassment) लगाया है. उन्होंने कहा कि एमएसएनपी प्रभारी (MSNP Incharge) स्वामी भूपालनंद महाराज की तरफ से कर्मचारियों के साथ अभद्र आचरण किया जाता है. कहा कि उनके कृत्य एवं किए जा रहे व्यवहार से मानसिक रूप से प्रताड़ित (Mentally Abused) हो रहे हैं. संस्था के प्रति समर्पण एवं आस्था को ठेस पहुंचाया जा रहा है.
रामकृष्ण मिशन आश्रम प्रभारी पर उत्पीड़न का आरोप बिलासपुर के तारबाहर में डायरिया का प्रकोप, जलापूर्ति पाइप लाइन का नाली से कनेक्शन
समाज के पदाधिकारियों को बताया दर्द
सचिव महाराज का आदिवासी विरोधी आचरण (Anti Tribal Behavior) बताये. बुधवार को सर्व आदिवासी समाज को मिले आरोप पत्र के अनुसार पीड़ित कर्मचारियों ने समाज के पदाधिकारियों को आपबीती सुनाई.
कर्मचारियों ने सर्व समाज के पदाधिकारियों से समस्या के समाधान एवं उचित कार्रवाई की गुहार लगाई. रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर द्वारा संचालित एमएसएनपी मल्टीसेक्टोल प्रोग्राम (MSNP Multisectoral Program) 31 दिसंबर 2021 के बाद बंद होने से कार्यरत लगभग 38 कर्मचारी बेरोजगार हो सकते हैं.