नारायणपुर:जिले के अंदरूनी क्षेत्र रेंगाबेड़ा के ग्रामीण पिछले 5 महीनों से बिजली की समस्या से परेशान हैं. बिजली नहीं होने के कारण अंधेरे में ही बच्चे रह रहे हैं, इस वजह से उन्हें जहरीले कीड़े-मकोड़े या फिर सांप वगैरह के काटने का डर माता-पिता को सता रहा है. इस समस्या से परेशान होकर ग्रामीणों ने छोटेडोंगर सब स्टेशन पहुंचकर आक्रोश जताते हुए जल्द समस्या के निराकरण के लिए ज्ञापन सौंपा है.
ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन पढ़ें-बस्तर दशहरा: रथ परिचालन के लिए नए नियम, कोरोना टेस्ट के बाद शामिल होंगे युवा
नारायणपुर जिला मुख्यालय से महज 46 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम पंचायत रेंगाबेड़ा स्थित है. यहां के ग्रामीणों ने बिजली की समस्या को लेकर उग्र होते हुए सब स्टेशन पहुंचकर विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर हंगामा किया. ग्रामीणों ने बताया कि 5 महीने पहले गांव का ट्रांसफॉर्मर जल गया था, जिसके बाद से ग्रामीण अंधेरे में रहने को मजबूर हैं. कई बार बिजली विभाग को सूचना देने के बाद भी न कर्मचारियों ने और न ही अधिकारियों ने इसे ठीक करने को लेकर कोई कार्रवाई की है. इन सबसे परेशान होकर ग्रामीणों ने इसकी शिकायत बस्तर सेना अध्यक्ष रोशन ठाकुर से की. रोशन ठाकुर ने गांव पहुंचकर अपने कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों के साथ सब स्टेशन में प्रदर्शन किया.
ट्रांसफार्मर 5 महीने से खराब ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन जारी रहेगा प्रदर्शन
रोशन ठाकुर ने बताया कि सब स्टेशन छोटेडोंगर में ग्रामीणों के साथ पहुंचकर देखा, तो वहां जेई नहीं थे. वे पिछले 4-5 दिन से आ रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद जूनियर इंजीनियर मिल नहीं रहे हैं. उन्होंने कहा कि ज्यादा हंगामा न करते हुए मौजूद कर्मचारी बालसिंह ठाकुर को ज्ञापन सौंप दिया गया है. जब तक बिजली की समस्या दूर नहीं हो जाती, तब तक बिजली विभाग के नाम से विरोध-प्रदर्शन जारी रहेगा. ग्रामीणों ने समस्या का निराकरण नहीं होने पर ओरछा अबूझमाड़ गेट बंद कर धरना-प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है. इस समस्या पर जेई बसंत कोडोपी ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर के लिए आदेश जारी कर दिया गया है, 2 दिन में इसे ठीक कर दिया जाएगा.