छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नारायणपुर में सुरक्षाबलों ने 8 नक्सलियों को किया गिरफ्तार - eight naxalites arrested

नारायणपुर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने आगजनी, पुलिस टीम पर हमला समेत कई वारदातों में शामिल 8 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है.

eight-naxalites-arrested-by-security-forces-in-narayanpur
नारायणपुर में सुरक्षाबलों ने 8 नक्सलियों को किया गिरफ्तार

By

Published : May 22, 2021, 10:00 PM IST

Updated : May 22, 2021, 10:33 PM IST

नारायणपुर:नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में शनिवार को पुलिस ने 8 नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. धनोरा और ओरछा थाना क्षेत्र अंतर्गत होने वाली नक्सली घटनाओ में शामिल नक्सलियों को गिरफ्तार किया है.

नारायणपुर में सुरक्षाबलों ने 8 नक्सलियों को किया गिरफ्तार

गिरफ्तार नक्सली धनोरा और ओरछा में एक्टिव थे. सभी IED ब्लास्ट, वाहन में आगजनी, सड़क जाम समेत कई वारदतों में शामिल थे. छोटेडोंगर SDOP अर्जुन कुर्रे ने बताया कि, सभी गिरफ्तार नक्सली 23 जून 2020 को नारायणपुर-ओरछा मुख्य सड़क पर पुलिस पार्टी पर IED बलास्ट कर फायरिंग की थी. इस घटना में एक जवान घायल हुआ था. पुलिस ने सभी आठ नक्सलियों को गिरफ्तार कर उन्हें न्यायालय में पेश किया. जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.

गिरफ्तार नक्सलियों के नाम

  • केसा राम पोयाम पिता कुमा राम पोयाम उम्र 36 वर्ष
  • आयतू पोयाम पिता हिड़मो पोयाम उम्र 36 वर्ष
  • मानकू राम दुग्गा पिता स्व. पोदिया दुग्गा उम्र 32 वर्ष
  • गोमे पोयाम पिता जिमटू पोयाम उम्र 30 वर्ष
  • दशमन पोयाम पिता बुधुराम पोयाम उम्र 42 वर्ष
  • पूरन पोयाम पिता उंगा राम पोयाम उम्र 36 वर्ष
  • बोलो मण्डावी पिता चैतु राम मण्डावी उम्र 43 वर्ष
  • सुखराम पोयाम पिता शदरू पोयाम उम्र 36 वर्ष

दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर

दंतेवाड़ा में एक नक्सली ढेर

दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों ने एक नक्सली को मार गिराया है.दंतेवाड़ा जिले में चलाए जा रहे हैं नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत पुलिस सर्चिंग अभियान चला रही है. पुलिस को मुखबिर की सूचना पर की भैरमगढ़ एरिया कमेटी के बड़े लीडर्स की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर कमारगुड़ा कैंप से सुबह डीआरजी की टीम निकाली. इस दौरान मूडपति के पास पुलिस और नक्सलियों का आमना-सामना हो गया. करीब एक घंटे चली मुठभेड़ में पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली जंगलों की आड़ लेकर भागने में कामयाब रहे. मुठभेड़ में एक नक्सली का शव पुलिस ने बरामद किया है. मौके से IED, हैंड ग्रेनेड समेत बड़ी मात्रा में नक्सल सामग्री को बरामद किया है.

Last Updated : May 22, 2021, 10:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details