नारायणपुर: दंतेवाड़ा से लापता ड्रोन मास्टर पीयूष झा पांचवें दिन रात गंभीर रूप से चोटिल हालत में नारायणपुर के जिला अस्पताल में मिले. अस्पताल पहुंचे पीयूष झा के सीने की हड्डी टूटी हुई है. पीयूष की हालत गंभीर बनी हुई है. नाटकीय ढंग से नारायणपुर अस्पताल पहुंचे पीयूष को लेकर जो जानकारी सामने आई है, उसने कई सवाल खड़े कर दिए हैं.
पीयूष का मोबाइल दस जनवरी को रात 10 बजकर 6 मिनट पर दंतेवाड़ा में बंद हुआ. बीते 7 जनवरी को पीयूष काम से रायपुर से दंतेवाड़ा गया था. परिजनों के शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस जांच में जुटी हुई थी. पीयूष की कार में थर्ड डिग्री टॉर्चर स्टिक भी पाई गई है. जिसका उपयोग कड़ाई से पूछताछ के लिए किया जाता है.
पढ़ें-दंतेवाड़ाः ड्रोन मास्टर पीयूष का पुलिस ने लगाया पता
जानकारी के अनुसार पीयूष की कार को कोंडागांव ट्रैफिक पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे में दर्ज किया था. पीयूष की कार 13 जनवरी को कैमरे में दिखी थी. जबकि 11 जनवरी को उसकी कार गीदम से गुजरते पाई गई थी. दस जनवरी से गुमशुदा हुए पीयूष के परिजनों ने रायपुर के थाने में शिकायत दर्ज कराई थी.