नारायणपुर: जिला पुलिस को नक्सली मोर्चे पर बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 25 हजार के इनामी और स्थायी वारंटी नक्सली को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली का नाम बैजू सलाम है जो नारायणपुर के झारा का रहने वाला है. पुलिस ने गिरफ्तार नक्सली को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. DRG police arrested naxalite Baiju Salam
सक्रिय नक्सली बैजू सलाम गिरफ्तार: मुखबिर से सूचना मिले के बाद पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के निर्देशानुसार डीआरजी की टीम 3 अक्टूबर को सुबह 4 बजे कड़ेमेटा कैम्प से गिरफ्तारी के लिये निकली थी. डीआरजी टीम ने सर्चिंग और घेराबंदी कर कडेमेटा-साल्हेपाल के जंगल से सक्रिय नक्सली बैजू सलाम को गिरफ्तार किया. सक्रिय नक्सली बैजू सलाम पुलिस और सुरक्षा बलों को जानमाल की नुकसान पहुंचाने के लिये आईईडी लगाने, एम्बुस लगाने जैसे विभिन्न अपराधों में शामिल था. इसके अलावा लोगों का अपहरण, लूट और आगजनी के मामलों में भी शामिल रहा है.