छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नारायणपुर में इनामी नक्सली गिरफ्तार - नारायणपुर में डीआरजी की टीम ने नक्सली को पकड़ा

DRG police arrested naxalite : नारायणपुर में डीआरजी की टीम ने इनामी नक्सली बैजू सलाम को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया नक्सली IED प्लांट, एंबुश, लूट, आगजनी के मामलों में शामिल रहा है. DRG police arrested naxalite

DRG police arrested naxalite Baiju Salam
नारायणपुर में डीआरजी की टीम ने नक्सली को पकड़ा

By

Published : Oct 4, 2022, 7:57 AM IST

Updated : Oct 4, 2022, 11:10 AM IST

नारायणपुर: जिला पुलिस को नक्सली मोर्चे पर बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 25 हजार के इनामी और स्थायी वारंटी नक्सली को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली का नाम बैजू सलाम है जो नारायणपुर के झारा का रहने वाला है. पुलिस ने गिरफ्तार नक्सली को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. DRG police arrested naxalite Baiju Salam

सक्रिय नक्सली बैजू सलाम गिरफ्तार: मुखबिर से सूचना मिले के बाद पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के निर्देशानुसार डीआरजी की टीम 3 अक्टूबर को सुबह 4 बजे कड़ेमेटा कैम्प से गिरफ्तारी के लिये निकली थी. डीआरजी टीम ने सर्चिंग और घेराबंदी कर कडेमेटा-साल्हेपाल के जंगल से सक्रिय नक्सली बैजू सलाम को गिरफ्तार किया. सक्रिय नक्सली बैजू सलाम पुलिस और सुरक्षा बलों को जानमाल की नुकसान पहुंचाने के लिये आईईडी लगाने, एम्बुस लगाने जैसे विभिन्न अपराधों में शामिल था. इसके अलावा लोगों का अपहरण, लूट और आगजनी के मामलों में भी शामिल रहा है.

13 बाइक के साथ पुलिस के हत्थे चढ़े चोर

कई थानों से वारंट जारी:गिरफ्तार नक्सली बैजू सलाम पहले धौडाई एलजीएस सदस्य और कांगेरा जनताना सरकार के अध्यक्ष के रूप में काम कर चुका है. वर्तमान में बोदली जनताना सरकार अंतर्गत सक्रिय रूप से कार्यरत था. नक्सली बैजू सलाम थाना झारा के 4 अपराध में नामजद आरोपी है. थाना झारा के 2 अपराध में स्थायी वारंट और थाना छोटेडोंगर के 02 अपराध में न्यायालय द्वारा स्थायी वारंट जारी किया गया है. नक्सली के खिलाफ पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज, बस्तर द्वारा 15 हजार रूपये एवं पुलिस अधीक्षक नारायणपुर द्वारा 10 हजार रूपये, कुल 25 हजार रूपये का इनाम घोषित है.

Last Updated : Oct 4, 2022, 11:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details