नारायणपुर : नक्सल प्रभावित जिला नारायणपुर में गंभीर बीमारियों का इलाज करने डॉक्टर विशाखापट्टनम से नारायणपुर पहुंचे. मरीजों का हाल-चाल पूछकर उनका इलाज कर रहे हैं. जिला प्रशासन और नारायणपुर व्यापारी संघ की ओर से दो दिवसीय हेल्थ चेकअप शिविर का आयोजन किया गया है. इसमें आस-पास के क्षेत्र के मरीज अपना चेकअप फ्री में करवाकर दवा ले रहे हैं.
नारायणपुर में गंभीर बीमारियों का इलाज करने विशाखापट्टनम से पहुंचे डॉक्टर्स बता दें कि कई बीमारियों का इलाज कराने यहां के मरीज रायपुर, नागपुर और मुंबई जाते हैं, जिस पर उनका भारी रकम खर्च होता है. इन बीमारियों का इलाज करने लिए नारायणपुर जिले में डॉक्टर्स नहीं होने के कारण अबूझमाड़ और नारायणपुर क्षेत्र के लोग इलाज नहीं करवाने के कारण अपनी जान गंवा देते हैं.
कई गंभीर बीमारियों के शिकार
इनमें कई गंभीर बीमारी हैं, जैसे- अस्थि रोग, फेफड़ा रोग, न्यूरोलॉजी या न्यूरो सर्जन के थ्रू ही इलाज करवाया जा सकता है. स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. रेखा बताती हैं कि क्षेत्र में बड़ी मात्रा में महिलाओं से संबंधित बीमारी देखी जा रही है, जिन का इलाज समय पर नहीं किया गया, तो महिलाओं और लड़कियों को आगे जाकर बड़ी गंभीर समस्या हो सकती है. महिलाओं में होने वाली मासिक धर्म से संबंधित बीमारी का जानकारी नहीं होने पर अक्सर महिलाएं इसका इलाज करवाने में हिचकती हैं.
डॉक्टर्स का कहना है
नारायणपुर जिला अस्पताल में और भी कई डॉक्टर विशाखापट्टनम से आए हुए हैं. लोगों का इलाज मुफ्त में कर रहे हैं. डॉक्टर्स का कहना है कि लोगों को अक्सर दूषित खाना और उसके रहन-सहन से बीमारी पनपती है, जिसे समय रहते बचाव करके आसानी से बच सकते हैं.