नारायणपुर: पूरी दुनिया में 12 मई का दिन अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस के रूप में मनाया गया. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के मार्गदर्शन पर शहर के चिकित्सकों और स्टाफ नर्स समेत स्वास्थ्य कर्मियों की टीम का तालियों के साथ उत्साहवर्धन किया गया, साथ ही उन्हें सैनिटाइजर, डायरी,पेन,चॉकलेट देकर सम्मानित किया गया.
पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन पर रक्षित निरीक्षक दीपक साव और कोरोना फाइटर्स की टीम ने जिला अस्पताल पहुंचकर कोरोना संक्रमण के खिलाफ जारी जंग में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों का सम्मान किया. जिला अस्पताल और पुलिस की मौजूदगी में आयोजित समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मरीजों की सेवा के लिए ही नर्सिंग स्टाफ की तारीफ की.
डॉक्टरों और नर्सों का हुआ सम्मान
कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है, इस संकट की घड़ी में खुद को बचाने के लिए लोग कोशिशें कर रहे हैं. ऐसे में खुद के जान की परवाह किए बिना, दूसरों को बचाने में दिन-रात लगे डॉक्टर और नर्सों का सम्मान किया गया. इस अवसर पर डॉ. प्रवीण चंद भंडारी और स्टाफ नर्स समेत स्वास्थ्य कर्मियों को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक ने अब तक सुरक्षित रहने पर प्रसन्नता जाहिर की. इसके साथ ही नर्सिंग दिवस के अवसर पर कोरोना जैसे महामारी में डट कर सेवा दे रहे स्टाफ नर्स को धन्यवाद दिया.