छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नारायणपुर: अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस पर डॉक्टरों और नर्सों का हुआ सम्मान - स्वास्थ्य कर्मियों की प्रशंसा

12 मई अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के मार्गदर्शन पर पुलिस विभाग ने जिला अस्पताल के डॉक्टरों, नर्सों और स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित किया.

Doctors and nurses honored on International Nurses Day in Narayanpur
डॉक्टरों और नर्सों का हुआ सम्मान

By

Published : May 13, 2020, 10:39 AM IST

नारायणपुर: पूरी दुनिया में 12 मई का दिन अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस के रूप में मनाया गया. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के मार्गदर्शन पर शहर के चिकित्सकों और स्टाफ नर्स समेत स्वास्थ्य कर्मियों की टीम का तालियों के साथ उत्साहवर्धन किया गया, साथ ही उन्हें सैनिटाइजर, डायरी,पेन,चॉकलेट देकर सम्मानित किया गया.

पुलिस विभाग ने किया नर्सों का सम्मान

पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन पर रक्षित निरीक्षक दीपक साव और कोरोना फाइटर्स की टीम ने जिला अस्पताल पहुंचकर कोरोना संक्रमण के खिलाफ जारी जंग में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों का सम्मान किया. जिला अस्पताल और पुलिस की मौजूदगी में आयोजित समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मरीजों की सेवा के लिए ही नर्सिंग स्टाफ की तारीफ की.

डॉक्टरों और नर्सों का हुआ सम्मान

कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है, इस संकट की घड़ी में खुद को बचाने के लिए लोग कोशिशें कर रहे हैं. ऐसे में खुद के जान की परवाह किए बिना, दूसरों को बचाने में दिन-रात लगे डॉक्टर और नर्सों का सम्मान किया गया. इस अवसर पर डॉ. प्रवीण चंद भंडारी और स्टाफ नर्स समेत स्वास्थ्य कर्मियों को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक ने अब तक सुरक्षित रहने पर प्रसन्नता जाहिर की. इसके साथ ही नर्सिंग दिवस के अवसर पर कोरोना जैसे महामारी में डट कर सेवा दे रहे स्टाफ नर्स को धन्यवाद दिया.

स्वास्थ्य कर्मियों की प्रशंसा

आर.आई दीपक साव और कोरोना फाइटर्स की टीम ने अपने हाथों से प्रमुख नर्सिंग स्टाफ के साथ स्वास्थ्य कर्मियों की प्रशंसा करते हुए फूलों का गुलदस्ता सौंपा. इस अवसर पर डॉ. वली आजाद, गजेंद्र साहू, अनुराग नाग, बिन्देश पात्र, नरेश गुप्ता, शैलेन्द्रर सिंह, नरेंद्र मेश्राम, राम कीर्तन, विजय साहू, नर्सिंग स्टाफ समेत पुलिस विभाग के कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.

पढ़ें-बीमार थे बुजुर्ग दंपति, टूटा था घर, कोरोना फाइटर्स की टीम ने दिया ये 'तोहफा'

आपातकालीन नर्सिंग स्टाफ की पूरी टीम के समर्पित प्रयासों की सराहना करते योद्धा की तरह व्यक्ति, समाज और समुदाय के प्राणों की रक्षा में डटे रहने के लिए उनका आभार व्यक्त किया गया. इसके साथ ही अस्पताल में दिन और रात सेवाएं दे रहे डॉक्टर्स, स्टाफ नर्स और स्वास्थ्य अमले का सम्मान किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details