नारायणपुर: देवांगन समाज ने ईस्ट देवी मां परमेश्वरी की जयंती बड़े धूमधाम से मनाया. पूजा अर्चना कर समस्त समाज और देशवासियों की समृद्धि के लिए प्रार्थना की गई. देवांगन समाज के जिलाध्यक्ष प्रभुनाथ देवांगन और संरक्षक जेपी देवांगन ने बताया कि बसंत पंचमी के दिन देवांगन समाज अपनी ईष्ट देवी को याद करते हैं. इस दिन को परमेश्वरी महोत्सव के रूप में मनाते हैं.
उन्होंने कहा कि समाज के विकास के लिए एकता जरूरी है. समाज हमेशा संगठित रह कर सामाजिक हित में कार्य कर सकता है. हर साल जिले के देवांगन समाज के परिवार यहां एक साथ इस कार्यक्रम को सफल बनाते हैं. कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ गोरखनाथ देवांगन, उपाध्यक्ष स्वाति देवांगन ने सभा को संबोधित किया.
नारायणपुर: पोकलेन मशीन को नक्सलियों ने किया आग के हवाले
समाज के वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान
नारायणपुर मुख्यालय से 17 किलोमीटर दूर ज्ञान ज्योति प्राथमिक शाला कोडोली में पदस्थ शिक्षक देवेंद्र देवांगन का सम्मान किया गया. कोरोना काल के विपरीत समय में भी बच्चों को शिक्षा से जोड़े रखने वाले शिक्षक को सम्मान दिया गया. विशेष रुप सेवा देने के लिए डॉ स्मृति देवांगन को भी देवांगन समाज की ओर से सम्मानित किया गया.
समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान
देवांगन समाज 10वीं 12 वीं के छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया. इस अवसर पर बच्चों के माता-पिता को भी मंच पर बुलाकर समाज की ओर से सम्मानित किया गया. उनके इस कार्य के लिए समाज के वरिष्ठ लोगों ने बच्चों की प्रशंसा भी की है. उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई. परमेश्वरी जयंती के अवसर पर समाज की युवतियों और महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. पूरे कार्यक्रम को देवांगन समाज के प्रमुख के मार्गदर्शन सहयोग से सम्पन्न किया गया.