छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नारायणपुर: पार्षद कन्यादान राशि के रूप में वधुओं को मिले 11 हजार रुपये - नारायणपुर न्यूज

युवा पार्षद रोशन गोलछा ने पार्षद कन्यादान राशि के रूप में वार्ड की 4 वधुओं को 11-11 हजार रुपये की सहायता राशि दी.

Councilor roshan golachha gave eleven thousand Relief fund to the bride IN NARAYANPUR
पार्षद कन्यादान राशि के रूप में वधुओं को मिले 11 हजार रुपये

By

Published : Dec 16, 2020, 6:07 PM IST

नारायणपुर: जिले के नगर पालिका वार्ड महावीर मंदिर क्रमांक 8 के युवा पार्षद रोशन गोलछा ने अपनी चुनावी घोषणा पत्र का वादा पूरा करते हुए पार्षद कन्यादान राशि के रूप में वधू को 11 हजार रुपये दिए.

पार्षद रोशन गोलछा ने कन्यादान राशि के रूप में वधुओं को मिले 11 हजार रुपये

वधुओं को 11 हजार की सहायता राशि

पार्षद रोशन गोलछा ने कन्यादान राशि के रूप में वधुओं को मिले 11 हजार रुपये

दरअसल वार्ड में तीन विवाह संपन्न हुए. जिसमें पार्षद रोशन गोलछा पहुंचे और तीनों वधुओं को 11 हजार रुपये की राशि दी. कन्या के परिवार के सभी लोगों ने युवा पार्षद की प्रशंसा की. इसके अलावा निरंतर वार्ड वासियों के छोटी-मोटी समस्याओं को दूर करने की पहल करने की भी तारीफ की.

पढ़ें: शहीद की बहन को धोखा देने वाला NRI दूल्हा गिरफ्तार, दो बच्चों का पिता निकला

पार्षद रोशन गोलछा ने कहा कि वार्ड पार्षद बनते समय ही उन्होंने ऐसा करने की ठानी थी. जिसे अब वे पूरा कर रहे हैं. अब तक महावीर मंदिर वार्ड क्र.8 में अब तक पायल चंद्राकर, रामकुमारी मांझी, भगवती पटेल और चंपा पटेल को पार्षद कन्यादान योजना के रूप में सहायता राशि मिली है. वार्ड में लगातार अपने काम और जनसपंर्क के चलते रोशन गोलछा हमेशा चर्चा में बने रहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details