छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीमार थे बुजुर्ग दंपति, टूटा था घर, कोरोना फाइटर्स की टीम ने दिया ये 'तोहफा' - corona virus infection

नारायणपुर के रेवेन्यू अधिकारी दीपक साव ने पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन में कोरोना फाइटर्स की टीम के साथ सर्वे के लिए निकले थे. इस दौरान उन्होंने देखा कि 75 साल के फागुराम और 69 साल की श्यामबत्ती का घर बारिश ने उजाड़ दिया है. फिर क्या था दीपक साव ने पुलिस जवानों के साथ मिलकर 5 घंटे में पूरे घर की हालत सुधार दी. साथ ही इलाज के लिए बुजुर्ग को हॉस्पिटल में एडमिट भी कराया.

elderly couple get a home
बुजुर्गों को मिली करुणा निवास

By

Published : May 11, 2020, 12:59 PM IST

नारायणपुर: अब जमीनों को बिछाए कि फलक को ओढ़ें, मुफलिसी तो भरी बरसात में बे-घर हुई है...सलीम सिद्दीकी की लिखी ये लाइन उन तमाम लोगों पर सटीक बैठती हैं, जिन्हें वक्त की मार ने हालात के आगे बेबस कर दिया है. कोविड 19 महामारी ने भले इस खूबसूरत दुनिया की आंखों में हों लेकिन कुछ अच्छे लोग उम्मीद की किरण बनकर फागुराम और श्यामबत्ती जैसे लोगों की जिंदगी में आते हैं और कुछ कहानियां फागुराम और श्यामबत्ती जैसी बन जाती हैं.

कोरोना फाइटर्स ने बुजुर्गों को दी छत

कोराना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए एक तरफ जहां कोरोना वॉरियर्स जान की बाजी लगा रहे हैं, वहीं लॉकडाउन से कोरोना फाइटर्स लड़ रहे हैं. नारायणपुर के रेवेन्यू अधिकारी दीपक साव ने पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन में कोरोना फाइटर्स की टीम के साथ सर्वे के लिए निकले थे. इस दौरान उन्होंने देखा कि 75 साल के फागुराम और 69 साल की श्यामबत्ती का घर बारिश ने उजाड़ दिया है. फागुराम इतने बीमार हैं कि बोल भी नहीं पा रहे. उनके इकलौते बेटे का निधन हो गया है और दोनों बेटियां ससुराल में हैं. फिर क्या था दीपक साव ने पुलिस जवानों के साथ मिलकर 5 घंटे में पूरे घर की हालत सुधार दी.

टीम ने बदल दिया घर का रूप

पुलिस की गाड़ी से बुजुर्ग को जिला अस्पताल पहुंचाया गया और उनके घर पहुंचने से पहले आशियाना चमका कर बाहर लिख दिया गया 'करुणा निवास'. कोरोना वॉरियर्स की पूरी टीम ने घर की मरम्मत की. खपरैल बदले, रंग किया, रूम में सीमेंट से बेस बनाया. इस काम के दौरान आर आई दीपक साव वहां मौजूद रहे.

चाची 'मां': मजदूरी की, खाली पेट रही और इन बच्चों पर ममता लुटाती रही ये 'यशोदा'

बुजुर्ग को इलाज मिला और अस्पताल में उसके सिरहाने बैठी पत्नी को सिर पर मजबूत छत. दोनों की हालत देखकर कलेजा मुंह को आ रहा था. लेकिन इन कोरोना फाइटर्स ने उनकी जिंदगी में थोड़ी सी सहूलियत दे दी है. देशभर से उम्मीद जगाती ये तस्वीरें कह रही हैं कि मुश्किलें लाख सिर पर सवार हैं, कुछ मेहनतों का सहारा है...कुछ अपनों का उधार है...कहीं भगवान सफेद लिबास में लिपटे हैं...कहीं खाकी मददगार है...

ABOUT THE AUTHOR

...view details