छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

हाट बाजार निरीक्षण पर पहुंचे कलेक्टर, मासूम के नंगे पैरों को देख पहनाई चप्पल - नारायणपुर न्यूज

नारायणपुर कलेक्टर कोहकामेटा हाट-बाजार पहुंचे और व्यवस्था का जायजा लिया. कलेक्टर एल्मा कोहकामेटा के उप-स्वास्थ्य केंद्र भी गए और जरूरी सुविधाओं का अवलोकन किया.

Collector PS Elma
कलेक्टर पीएस एल्मा

By

Published : May 17, 2020, 11:36 AM IST

Updated : May 18, 2020, 9:07 AM IST

नारायणपुर: कलेक्टर पीएस एल्मा कोहकामेटा के साप्ताहिक हाट-बाजार पहुंचे और उन्होंने बाजार की व्यवस्था का जायजा लिया. बाजार में गाइडलाइन के अनुसार दुकानदार दूरी बनाकर सीमित संख्या में सब्जी-भाजी और जरूरी सामान की ब्रिकी कर रहे हैं. अधिकांश दुकानदारों और ग्राहकों ने मुंह ढके हुए और मास्क पहने हुए थे.

नारायणपुर कलेक्टर ने कोहकामेटा हाट-बाजार का जायजा लिया

निरीक्षण के दौरान उनकी नजर एक बच्ची पर पड़ी, जो टूटी हुई चप्पल से बाजार में अपनी माता-पिता के साथ आयी थी. उन्होंने बच्ची को बुलाकर दुलारा, बच्ची ने अपना नाम जानकी बताया. कलेक्टर एल्मा ने बच्ची को नई चप्पल खरीद कर दी. बच्ची नई चप्पल पाकर बहुत खुश हुई, माता-पिता ने भी इसके लिए कलेक्टर का आभार जताया.

उन्होंने हाट-बाजार में आए स्थानीय दुकानदारों से बातचीत की और सोशल डिस्टेंसिंग और हमेशा मास्क पहनने की सलाह दी. कलेक्टर एल्मा ने कोहकामेटा के उप-स्वास्थ्य केंद्र भी गए. उन्होंने वहां जरूरी सुविधाओं का भी अवलोकन किया.

दवाईयों के स्टॉक के बारे ली जानकारी

कलेक्टर ने केंद्र के स्टाफ से जरूरी दवाइयों के स्टॉक के बारे में भी जानकारी ली. उपस्थित स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने बताया गया कि आस-पास के गांवों में स्टाफ द्वारा नियमित स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जाता है. जागरूकता के कारण मलेरिया के मरीजों की संख्या में भी कमी आई है.

पढ़ें-छत्तीसगढ़ में शहरी नेटवर्क पर पुलिस की कार्रवाई से प्रभावित होगी नक्सल चेन

कलेक्टर ने उपभोक्ताओं से की बात

कलेक्टर ने उचित मूल्य की दुकान का भी निरीक्षण किया और राशन लेने आए उपभोक्ताओं से भी बात की. कोहकमेटा क्षेत्र के ग्रामवासियों ने बिजली, पानी और बेहतर नेट कनेक्टिविटी के लिए कलेक्टर से अनुरोध किया.

Last Updated : May 18, 2020, 9:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details