नारायणपुर: कलेक्टर पीएस एल्मा कोहकामेटा के साप्ताहिक हाट-बाजार पहुंचे और उन्होंने बाजार की व्यवस्था का जायजा लिया. बाजार में गाइडलाइन के अनुसार दुकानदार दूरी बनाकर सीमित संख्या में सब्जी-भाजी और जरूरी सामान की ब्रिकी कर रहे हैं. अधिकांश दुकानदारों और ग्राहकों ने मुंह ढके हुए और मास्क पहने हुए थे.
निरीक्षण के दौरान उनकी नजर एक बच्ची पर पड़ी, जो टूटी हुई चप्पल से बाजार में अपनी माता-पिता के साथ आयी थी. उन्होंने बच्ची को बुलाकर दुलारा, बच्ची ने अपना नाम जानकी बताया. कलेक्टर एल्मा ने बच्ची को नई चप्पल खरीद कर दी. बच्ची नई चप्पल पाकर बहुत खुश हुई, माता-पिता ने भी इसके लिए कलेक्टर का आभार जताया.
उन्होंने हाट-बाजार में आए स्थानीय दुकानदारों से बातचीत की और सोशल डिस्टेंसिंग और हमेशा मास्क पहनने की सलाह दी. कलेक्टर एल्मा ने कोहकामेटा के उप-स्वास्थ्य केंद्र भी गए. उन्होंने वहां जरूरी सुविधाओं का भी अवलोकन किया.
दवाईयों के स्टॉक के बारे ली जानकारी