छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नारायणपुर: सीएम ने किया मितान पुलिस पेट्रोल पंप का लोकार्पण - सीएम ने किया पेट्रोल पंप का लोकार्पण

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नारायणपुर जिले के प्रवास के दौरान मितान पुलिस पेट्रोल पंप का लोकार्पण किया. इस नवनिर्मित पेट्रोल पंप में जिले के नक्सल प्रभावित पुलिस परिवार की महिलाओं को नियमित रोजगार मिलेगा.

cm bhupesh baghel inaugurates mitan police petrol pump
सीएम ने मितान पुलिस पेट्रोल पंप का किया लोकार्पण

By

Published : Jan 12, 2021, 10:08 PM IST

नारायणपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नारायणपुर जिले के प्रवास के दौरान नए बस स्टैंड स्थित मितान पुलिस पेट्रोल पंप का लोकार्पण किया. करीब एक करोड़ की लागत से बने इस नवनिर्मित पेट्रोल पंप में जिले के नक्सल प्रभावित पुलिस परिवार की महिलाओं को नियमित रोजगार मिलेगा. साथ ही उन्हें आजीविका का साधन उपलब्ध कराने के साथ-साथ बेहतर जीवनयापन करने में मदद मिलेगी.

सीएम ने मितान पुलिस पेट्रोल पंप का किया लोकार्पण

पुलिस सहायता कोष में होगी बढ़ोतरी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आईजी पी. सुन्दरराज ने बताया कि इस नवनिर्मित पेट्रोल पंप में सभी महिला कर्मचारी कार्यरत रहेंगी. ये सभी कर्मचारी नारायणपुर जिले के नक्सल प्रभावित पुलिस परिवार की हैं. इन महिलाओं को नियमित रोजगार उपलब्ध होने से उनके परिवार के लोगों का बेहतर भरण-पोषण हो सकेगा. उन्होंने बताया कि इस प्रकार की पहल नक्सल पीड़ित परिवारों के लिए मील का पत्थर साबित होगी. इससे होने वाली आय से पुलिस सहायता कोष में भी बढ़ोत्तरी होगी.

पढ़ें:नगर निगम रिसाली के कार्यालय का CM ने किया शुभारंभ

सीएम को भेंट की किताब

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक बृजेश कुमार ने सौजन्य मुलाकात कर किताब भेंट की. इस अवसर पर बस्तर सांसद दीपक बैज, राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम, राज्य के आबकारी मंत्री कवासी लखमा मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details