नारायणपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नारायणपुर के दो दिवसीय प्रवास पर रहे. नारायणपुर में लगभग 86 करोड़ रुपये के विकासकार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया. भूपेश बघेल मुख्यमंत्री बनने के बाद दूसरी बार नारायणपुर दौरे पर हैं. सीएम बघेल रेस्ट हाउस में रात को विश्राम किए. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से बातचीत की.
पढ़ें: 'नारायणपुर में 100 घोटुल बनाएंगे, नगरनार स्टील प्लांट खरीदेगी सरकार'
सीएम भूपेश बघेल से सर्किट हाउस में कई समाज संघ और संस्था के प्रतिनिधियों ने मुलाकात की. सीएम से अपनी समस्याओं की जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने उन मांगों को नियमानुसार परीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई की बात कही है. कई समाज के प्रतिनिधियों ने नारायणपुर आगमन पर मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया. विकासकार्यों की सौगात के लिए धन्यवाद दिया.
पढ़ें: CM भूपेश बघेल ने केरलापाल में गौठान का किया निरीक्षण
नारायणपुर जिले में 100 घोटुल की घोषणा
सीएम भूपेश बघेल ने नारायणपुर जिले में 100 घोटुल की घोषणा की है. 104 ग्राम पंचायतों में देवगुड़ी के निर्माण की मुख्यमंत्री ने घोषणा की गई है. मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि बस्तर की प्राचीन संस्कृति और परंपरा के संरक्षण में काम करेंगे. संवर्धन के लिए सरकार कृतसंकल्पित है. सीएम ने कहा कि नारायणपुर जिले में 50 घोटुल निर्माण की मांग थी, लेकिन 100 घोटुल बनाए जाएंगे. 104 ग्राम पंचायतों में देवगुड़ी के निर्माण के लिए 6 लाख रुपये की घोषणा की है.
- नारायणपुर और कांकेर जिले को जोड़ने वाली मुख्य सड़क नारायणपुर-अंतागढ़ स्टेट हाई-वे का चौड़ीकरण होगा.
- नारायणपुर का बंधुवा तालाब को 6 करोड़ रुपये की लागत से गहरीकरण और सौंदर्यीकरण करने की घोषणा.
- नारायणपुर में सर्व सुविधायुक्त मंगल भवन का निर्माण होगा.
- राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत गन्ना, मक्का और धान उत्पादक किसानों को 10 हजार रुपये प्रति एकड़ लाभ पहुंचाया जा रहा है.
- कोदो, कुटकी उत्पादक किसानों को भी इस योजना के तहत जोड़ा जाएगा.
- वनवासियों को वन अधिकार मान्यता पत्र प्रदान करने का कार्य जारी
- पात्रतानुसार हितग्राहियों को वन अधिकार पट्टा प्रदान किया जा रहा है
- अबूझमाड़ क्षेत्र का सर्वे सेटेलाइट के माध्यम से कराया जा रहा
- वनभूमि में काबिज लोगों को भी वन अधिकार पट्टा प्रदान किए जाएंगे सीएम ने अबूझमाड़ के बच्चों से बातचीत की
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नारायणपुर स्थित रामकृष्ण मिशन आश्रम पहुंचे. सचिव स्वामी व्याप्तानंद महाराज ने आश्रम की गतिविधियों की जानकारी दी. आश्रम के बच्चों ने मुख्यमंत्री और अतिथियों के सामने सांस्कृति कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी. कार्यक्रम में रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर के कलेंडर का विमोचन किया गया.