छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Clash between nsui and abvp workers: नारायणपुर शासकीय कॉलेज में NSUI और एबीवीपी कार्यकर्ता भिड़े, जमकर चले लात घूंसे - नारायणपुर शासकीय आत्मानंद महाविद्यालय

नारायणपुर में एनएसयूआई और एबीवीपी कार्यकर्ताओं के बीच शासकीय स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय नारायणपुर के कैंपन में शनिवार को विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ही पक्षों के कार्यकर्ताओं के बीच सबसे पहले धक्का-मुक्की हुई. उसके बाद दोनों के बीच मारपीट होने लगी. इस घटना में एबीवीपी के चार कार्यकर्ताओं को अंदरूनी चोटें आई है. घटना के विरोध में एबीवीपी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कर एफआईआर करने की मांग की है.

Clash between nsui and abvp workers
NSUI और एबीवीपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प

By

Published : Feb 4, 2023, 11:42 PM IST

NSUI और एबीवीपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प

नारायणपुर:पूरा मामला नारायणपुर शासकीय आत्मानंद महाविद्यालय में तीन फरवरी को करीब 2 बजे का है. जब एनएसयूआई के कार्यकर्ता जो अपने आप को सतवंत ठाकुर बता रहा था. शराब के नशे में धुत बीएससी अंतिम वर्ष की कक्षा में घुस गया और छात्राओं से अनर्गल चर्चा करने लगा. अपना मोबाइल निकाल कर किसी छात्रा की फोटो दिखाकर कक्षा में पूछने लगा की तुम इसे जानती हो इस प्रकार की चर्चा से एक बच्ची डरकर प्राचार्य के पास भागी. जिसके बाद उसे महाविद्यालय कैंपस से उसे भगाया गया.इस घटना को देख कर कक्षा के लगभग 60 विद्यार्थियों ने मोर्चा खोल दिया.

एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने की कार्रवाई की मांग:एबीवीपी कार्यकर्ता सूरज साहू ने बताया कि "महाविद्यालय में जाकर खुद को एनएसयूआई का बताने वाले के विरुद्ध एबीवीपी के कार्यकर्त्ता एफआईआर करने की मांग करने लगे. जिसके बाद NSUI कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए. एनएसयूआई जिला अध्यक्ष विजय सलाम, जय वट्टी, आयुष पांडे, लकी साहू, दीपक साहू , खेलेंंद्र शोरी और बाकी एनएसयूआई कार्यकर्ताओ भी पहुंचे. इस बीच एबीवीपी कार्यकर्ताओ से मारपीट की गई."


एनएसयूआई जिलाध्यक्ष ने कही ये बात:एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विजय सलाम ने बताया कि " इस घटना के बाद जब मैं महाविद्यालय पहुंचा. तो एबीवीपी कार्यकर्ता विद्यालय परिसर में हल्लागुल्ला कर रहे थे. इसी बीच धक्का-मुक्की के बाद हाथापाई तक होगा गया". विजय सलाम ने कहां कि "एनएसयूआई की मांग है कि जो भी बाहरी व्यक्ति महाविद्यालय में प्रवेश करता है. तो उसकी आईडी चेक की जाए. एनएसयूआई जिलाध्यक्ष ने एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर एफआईआर करने की बात कही है."

यह भी पढ़ें: Student Shakti Sangam Conference: नारायपुर में छात्र शक्ति संगम सम्मेलन में उमड़ी जनसैलाब

जिले में एबीवीपी ने किया था सम्मेलन:अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नारायणपुर ने बीते दिनों छात्र शक्ति संगम जिला सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया था. जिसमें मुख्य रूप से पूर्व बस्तर कमिश्नर गणेश शंकर मिश्रा, अभाविप के प्रदेश मंत्री मनोज वैष्णव मुख्य रूप से उपस्थित रहे. नगर में भव्य शोभायात्रा भी निकाली गई. जिसमें नगर हजारों की संख्या में जिलेभर के विद्यार्थियों का जनसैलाब उमड़ा था. उसके बाद से यह बवाल यहां होने लगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details