नारायणपुर : छोटेडोंगर मार्ग में आमदई माइंस के भारी वाहनों का खामियाजा क्षेत्रवासियों को भुगतना पड़ रहा. माइंस के भारी वाहन जिस सड़क पर चलते हैं उसका बुरा हाल है. इस सड़क का इस्तेमाल आम जनता से लेकर अधिकारी तक करते हैं. लेकिन सड़क को देखकर जरा भी नहीं लगता कि ये जिला मुख्यालय की सड़क है. इस सड़क का हाल ऐसा है कि जो भी दोपहिया वाहन सवार इस पर चलता है वो कभी भी दुर्घटना का शिकार हो सकता है. जो भी व्यक्ति इस सड़क पर चलता है या अपनी दोपहिया वाहन से जाता है, वो पूरी तरह से मिट्टी में सराबोर हो जाता है.
दुकानदार परेशान, प्रबंधन भी मौन :आमदई माइंस रोड के आसपास मौजूद दुकानों का भी बुरा हाल है, क्योंकि धूल के कारण खाने पीने की वस्तुएं खराब हो जाती हैं. प्रबंधन इस रोड में पानी का छिड़काव तो करता है, लेकिन पानी सूखने के बाद फिर से धूल का बड़ा गुबार उड़ने लगता है. जिससे लोगों का स्वास्थ्य भी खराब हो रहा है. पहले यह सड़क डामरीकृत थी. लेकिन जब आमदई में लौह अयस्क खनन का कार्य शुरू हुआ, तो सैकड़ों वाहनों का आना जाना होने लगा है. इससे सड़क से डामर पूरी तरह से गायब हो गया. और तो और सड़क में गड्ढे बन गए हैं.