छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Naxal Memorials Destroy In Narayanpur: नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज, नारायणपुर में सुरक्षाबलों ने दो नक्सल स्मारक किए ध्वस्त - दो नक्सल स्मारक

Naxal Memorials Destroy In Narayanpu नारायणपुर में सुरक्षाबलों ने दो नक्सल स्मारक को ध्वस्त कर दिया. डीआरजी बस्तर फाइटर और छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की 6वीं वाहिनी की संयुक्त टीम की ये कार्रवाई है.

Destroyed Naxal Memorial
नक्सल स्मारक ध्वस्त

By

Published : Jul 27, 2023, 6:33 PM IST

हेमसागर सिदार एएसपी नारायणपुर

नारायणपुर:नारायणपुर में सुरक्षाबल के जवानों ने ने नक्सल स्मारक को ध्वस्त कर दिया है. थाना कुकड़ाझोर क्षेत्र के मेटानाग में जवानों ने नक्सलियों द्वारा बनाए स्मारक को ध्वस्त कर दिया. ये डीआरजी बस्तर फाइटर और छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की 6वीं वाहिनी की संयुक्त कार्रवाई है. एएसपी नारायणपुर हेमसागर सिदार ने गुरुवार को ये जानकारी साझा की.

दो नक्सली स्मारक ध्वस्त:नारायणपुर में पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा के नेतृत्व में नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है. नारायणपुर अन्तर्गत डीआरजी बस्तर फाईटर और छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की 6वीं वाहिनी की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान के लिए कैम्प आकाबेड़ा से मेटानार कलमानार और आसपास के क्षेत्र की ओर रवाना हुई थी. थाना कुकड़ाझोर क्षेत्रा के मेटानार गांव में नक्सलियों की ओर से स्मारक बनाया गया था, जिसे आज सुरक्षा बलों ने ध्वस्त कर दिया. ये कार्रवाई डीआरजी बस्तर फाईटर और छत्तीसगढ़ बल 6वीं वाहिनी की संयुक्त टीम की ओर से की गई.

Female Naxalite: सुकमा में 8 लाख की इनामी महिला नक्सली ने किया आत्मसमर्पण
Police Action Against Naxalites : नारायणपुर के ओरछा में नक्सली कैंप ध्वस्त, दो नक्सली गिरफ्तार, बीजापुर में भी एक नक्सली अरेस्ट
Naxalite Camps Destroyed In Sukma: सुकमा में जवानों ने नक्सली कैंप किया ध्वस्त, 4 आईईडी बरामद, 48 घंटे तक चला अभियान

हाल ही में बस्तर फाइटर्स की हुई भर्ती:दरअसल, कुछ दिनों पहले ही नारायणपुर में बस्तर फाइटर्स की भर्ती की गई है. नक्सल प्रभावित इलाकों में बस्तर फाइटर्स के जवानों को नारायणपुर के अलग-अलग थाना क्षेत्र में तैनात किया गया है. उन क्षेत्रों में नक्सल अभियान तेज कर दी है. इलाके में लगातार सर्चिंग की जारी है. इसी के तहत आज अबूझमाड़ के मेटानार में नक्सलियों द्वारा बनाएं गए दो नक्सली स्मारक को ध्वस्त कर दिया गया.

कुछ दिनों पहले सुकमा में नक्सली कैंप ध्वस्त: बता दें कि कुछ दिनों पहले सुकमा में जवानों ने सुकमा और दंतेवाड़ा जिले के सरहदी इलाके में बसे नक्सली क्षेत्र में नक्सली कैंप को ध्वस्त किया था. 200 नक्सलियों के क्षमता वाले 2 बड़े-बड़े नक्सली कैंप को जवानों ने ध्वस्त कर दिया था. इसके अलावा 4 आईईडी बम को निष्क्रिय भी किया. मुखबिर से मिली सूचना पर जवानों ने नक्सलियों के कैंप को ध्वस्त किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details