नारायणपुर:नारायणपुर में सुरक्षाबल के जवानों ने ने नक्सल स्मारक को ध्वस्त कर दिया है. थाना कुकड़ाझोर क्षेत्र के मेटानाग में जवानों ने नक्सलियों द्वारा बनाए स्मारक को ध्वस्त कर दिया. ये डीआरजी बस्तर फाइटर और छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की 6वीं वाहिनी की संयुक्त कार्रवाई है. एएसपी नारायणपुर हेमसागर सिदार ने गुरुवार को ये जानकारी साझा की.
दो नक्सली स्मारक ध्वस्त:नारायणपुर में पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा के नेतृत्व में नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है. नारायणपुर अन्तर्गत डीआरजी बस्तर फाईटर और छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की 6वीं वाहिनी की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान के लिए कैम्प आकाबेड़ा से मेटानार कलमानार और आसपास के क्षेत्र की ओर रवाना हुई थी. थाना कुकड़ाझोर क्षेत्रा के मेटानार गांव में नक्सलियों की ओर से स्मारक बनाया गया था, जिसे आज सुरक्षा बलों ने ध्वस्त कर दिया. ये कार्रवाई डीआरजी बस्तर फाईटर और छत्तीसगढ़ बल 6वीं वाहिनी की संयुक्त टीम की ओर से की गई.