छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नारायणपुर में गरजे भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष, बोले- छतीसगढ़ में अराजकता का माहौल - भाजयुमो

भारतीय जनता युवा मोर्चा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू एक दिवसीय प्रवास पर नारायणपुर पहुंचे. जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू ने भूपेश सरकार पर जमकर हमला बोला.

BJYM state president Amit Sahu
भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू

By

Published : Nov 8, 2020, 10:35 PM IST

Updated : Nov 8, 2020, 10:54 PM IST

नारायणपुर:नवनियुक्त भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू एक दिवसीय प्रवास पर नारायणपुर पहुंचे. भारतीय जनता युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत बाइक रैली निकालकर किया. सभा को संबोधित करते हुए अमित साहू ने कांग्रेस सरकार पर तीखे प्रहार किए. प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि जब से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आई है तब से अपराध चरम पर है. एक साल हो गया, लेकिन अबतक किसानों से किया वादा पूरा नहीं किया गया.

भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू का नारायणपुर दौरा

अमित साहू ने कहा कि युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा कांग्रेस सरकार भूल गई है. कांग्रेस सरकार ने युवाओं के साथ छलावा किया है. बेरोजगारी भत्ता देने में सरकार विफल रही है. इसके लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा जमीनी स्तर पर हक की लड़ाई लड़ेगा और बेरोजगारी भत्ता की मांग की जाएगी. आने वाले दिनों में प्रत्येक युवा मोर्चा के कार्यकर्ता बूथ स्तर पर जाकर नए कार्यकर्ताओं को जोड़ते हुए भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति से उन्हें अवगत कराएंगे.

भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत

पढ़ें-मिशन 2023 के लिए बीजेपी ने कसी कमर, प्रशिक्षण शिविर के जरिए कार्यकर्ताओं को किया रिचार्ज

कांग्रेस सरकार में बढ़ी गुंडागर्दी

भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सरकार बिजली बिल हाफ की बात करती है, लेकिन इस क्षेत्र के वनांचल में निवासरत लोगों को हजारो लाखों रुपये का बिजली बिल थमाया जा रहा है. प्रदेश में अराजकता की स्थिति है, खनिज माफिया और रेत माफिया की तरह कांग्रेस के कार्यकर्ता जुल्म ढा रहे हैं. इस सरकार में माफिया गिरी बढ़ गई है. इनकी गुंडागर्दी को भारतीय जनता युवा मोर्चा खत्म करेगा.

Last Updated : Nov 8, 2020, 10:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details