नारायणपुर:नवनियुक्त भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू एक दिवसीय प्रवास पर नारायणपुर पहुंचे. भारतीय जनता युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत बाइक रैली निकालकर किया. सभा को संबोधित करते हुए अमित साहू ने कांग्रेस सरकार पर तीखे प्रहार किए. प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि जब से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आई है तब से अपराध चरम पर है. एक साल हो गया, लेकिन अबतक किसानों से किया वादा पूरा नहीं किया गया.
अमित साहू ने कहा कि युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा कांग्रेस सरकार भूल गई है. कांग्रेस सरकार ने युवाओं के साथ छलावा किया है. बेरोजगारी भत्ता देने में सरकार विफल रही है. इसके लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा जमीनी स्तर पर हक की लड़ाई लड़ेगा और बेरोजगारी भत्ता की मांग की जाएगी. आने वाले दिनों में प्रत्येक युवा मोर्चा के कार्यकर्ता बूथ स्तर पर जाकर नए कार्यकर्ताओं को जोड़ते हुए भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति से उन्हें अवगत कराएंगे.