छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

झूठ के पुलिंदों पर टिकी है कांग्रेस की सरकार: केदार कश्यप - धरना प्रदर्शन

नारायणपुर के जयस्तंभ चौक में भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस की सरकार को किसान विरोधी बताते हुए धरना प्रदर्शन किया है. इस दौरान उन्होंने सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया है.

bjp protest in narayanpur
भारतीय जनता पार्टी का धरना प्रदर्शन

By

Published : Dec 2, 2020, 1:59 PM IST

Updated : Dec 2, 2020, 4:51 PM IST

नारायणपुर:भारतीय जनता पार्टी ने नगर के जयस्तंभ चौक में प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और किसानों ने तहसीलदार को राज्यपाल अनुसुइया उइके के नाम ज्ञापन सौंपा है. बीजेपी ने भूपेश सरकार पर वादाखिलाफी करने और किसानों को ठगने का आरोप लगाया है.

झूठ के पुलिंदों पर टिकी है कांग्रेस की सरका


पूर्व मंत्री और भाजपा प्रदेश प्रवक्ता केदार कश्यप ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार किसानों की माली हालत सुधारने की बजाय किसानों को नए-नए तरीके से परेशान करने में लगी हुई है. उन्होंने का कि पहले ही किसान बेमौसम बरसात से हुए नुकसान का बोझ उठा रहे हैं. ऐसे में धान खरीदी में हुई देरी की वजह से किसान कर्ज में डूब गए है. प्रदेश सरकार ने धान खरीदी को लेकर बड़े-बड़े दावे किए हैं लेकिन इसकी जमीनी हकीकत कुछ और ही है. किसानों को पंजीयन के लिये भी परेशान होना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार पवित्र गंगाजल की झूठी कसम खाकर सत्ता में आयी है.

पढ़ें: महासमुंद: छत्तीसगढ़ अधिकारी-कर्मचारी संघ ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

झूठों की सरकार है कांग्रेस: भाजपा

केदार कश्यप ने कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार में नवंबर महीने से ही धान खरीदी की शुरुआत हो जाती थी, जब से कांग्रेस की सरकार आई है धान खरीदी में देरी हो रही है. उन्होंने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार से प्रदेश का हर वर्ग हैरान परेशान है. सरकार अपने सभी वादे में फेल हो रही है. कांग्रेस की सरकार सिर्फ और सिर्फ झूठ के पुलिंदो पर टिकी हुई है. प्रदेश में आज हर तरफ लोग परेशान हैं. विकास और जनहित के कार्य ठप पड़े हुए हैं. इसके अलावा आज तक किसानों का शत-प्रतिशत कर्जा माफ नहीं हुआ है न ही किसानों को 2500 रूपये क्विंटल की दर से धान का भुगतान न हो पाया है.

Last Updated : Dec 2, 2020, 4:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details