नारायणपुर:जिले के अलग-अलग क्षेत्र में पक्षियों की मौत से सनसनी फैल गई है. पक्षियों की मौत से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि नारायणपुर में भी बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है. इस खबर के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. हालांकि प्रशासन ने इसकी पुष्टि नहीं की है.
नारायणपुर पशु विभागने इन पक्षियों के सैंपल जांच के लिए पुणे भेजा है. इसकी रिपोर्ट आने के बाद ही बर्ड फ्लू की पुष्टि हो पाएगी. पशुधन विभाग ने एहतियात के तौर पर 2 दिन पहले ही मीट मार्केट से सैंपल लेकर जांच के लिए रायपुर भेजा है, लेकिन इसकी रिपोर्ट अबतक तक नहीं आई है.