छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

68 साल के टीपी नायडू का जोश देख बस्तर आईजी ने किया ब्रांड एंबेस्डर बनाने का ऐलान - Narayanpur latest news

नारायणपुर में आयोजित रन फॉर पीस अबूझमाड़ मैराथन दौड़ में 68 साल के रनर टीपी नायडू ने हिस्सा लिया था. इस दौरान उन्होंने 21 किलोमीटर की दौड़ बिना रुके लगाई थी. वहीं उनकी फुर्ती और जज्बा देखकर बस्तर के आईजी ने उन्हें अगले साल होने वाली मैराथन रेस का ब्रांड एंबेस्डर बनाने का ऐलान किया है.

Bastar IG announced to create brand ambassador after seeing 68-year-old TP Naidu passion
68 साल के टीपी नायडू का जोश देख बस्तर आईजी ने किया ब्रांड एंबेस्डर बनाने का ऐलान

By

Published : Feb 8, 2020, 4:32 PM IST

नारायणपुर: नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में आयोजित रन फॉर पीस अबूझमाड़ मैराथन दौड़ में पहुंचे एक रनर यहां आए लोगों के लिए प्रेरणा और आकर्षण का केंद्र बने हुए थे.

68 साल के टीपी नायडू का जोश देख बस्तर आईजी ने किया ब्रांड एंबेस्डर बनाने का ऐलान

दरअसल इस मैराथन की दौड़ में युवाओं के साथ-साथ 68 साल के रिटायर शिक्षक भी पहुंचे थे, उन्होंने 21 किलोमीटर की दौड़ बिना रुके लगाई थी. उन्होंने यह दौड़ 2 घंटे 39 मिनट में पूरी की है. बुजुर्ग होने के बावजूद उनकी फुर्ती और जज्बा को देखकर बस्तर के आईजी ने उन्हें अगले साल होने वाले मैराथन की रेस में ब्रांड एंबेस्डर बनाने का ऐलान किया है.

रन फॉर पीस अबूझमाड़ मैराथन दौड़ का आयोजन
नारायणपुर में अमन और शांति के लिए प्रशासन की ओर से आज पीस मैराथन रेस का आयोजन किया था, जिसमें 11 हजार से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. हजारों पार्टिसिपेंट्स में से बस्तर जिले से आए 68 साल के रिटायर्ड शिक्षक टीपी नायडू इस मैराथन रेस के सबसे आकर्षक प्रतिभागी रहे. उन्होंने 21 किलोमीटर की मैराथन रेस बिना रुके पूरी की. उन्होंने बताया कि 'साल 2004 से वे देश के विभिन्न शहरों में आयोजित मैराथन रेसों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते आ रहे हैं'.

पढ़े: ठंड बढ़ी तो घटी बिजली की डिमांड, छत्तीसगढ़ में सरप्लस बिजली

टीपी नायडू ने बताया कि 'साल 2014 में उनके रिटायरमेंट के बाद भी वह लगातार मैराथन रेस में पूरे हर्ष के साथ शामिल होते आ रहे हैं. उनका कहना है कि 'वह ऐसे मैराथन रेसों में शामिल होकर आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करना चाहते हैं. साथ ही ऐसे आयोजनों को प्रोत्साहित करने के लिए वह मैराथन रेस का हिस्सा बनना चाहते हैं. दौड़ के प्रति उनके जज्बे को देखते हुए बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने अगले पीस मैराथन रेस के लिए उन्हें ब्रांड एंबेसडर बनाने का ऐलान कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details