छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नारायणपुर में PMGSY के तहत बनाई जा रही गुणवत्ताहीन सड़क निर्माण से ग्रामीण नाराज - Road condition in Narayanpur

नारायणपुर में ग्रामीणों ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत ग्राम पंचायत ब्रहबेड़ा, सरगीपाल से मेटाडोंगरी और सोनपुर में गुणवत्ताहीन सड़क बनाए जाने का आरोप लगाया है.

bad-condition-of-road-being-constructed-under-pmgsy-in-narayanpur
नारायणपुर में सड़क निर्माण

By

Published : May 23, 2021, 4:29 PM IST

नारायणपुर :जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत ग्राम पंचायत ब्रहबेड़ा,सरगीपाल से मेटाडोंगरी जो सोनपुर रोड मुख्य मार्ग से तीन किमी गुणवक्ताहीन सड़क निर्माण किया जा रहा है. सड़क में गुणवक्ताहीन निर्माण को लेकर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और ग्रामीण सम्बंधित अधिकारी के खिलाफ कई बार शिकायत करने के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. ग्रामीणों ने ठेकेदार और अधिकारियों पर मिलीभगत कर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया है.

नारायणपुर में PMGSY के तहत बनाई जा रही सड़क का हुआ बुरा हाल

डब्लूबीएम के बाद पीएमसी (प्राइम मिक्स कारपेट) डामरीकरण करने का कार्य शुरू किया गया है. ग्रामीणों ने बताया कि सड़क के लिए जो डामर, गिट्टी बिछाने के लिए लाई गई थी. उसका तापमान शून्य था. ठंडे डामर गिट्टी को बिछाने से रोड रोलर उसे अच्छे से समतल नहीं किया. हालत ये हो गई है पैर से ठोकर मारने से सड़क उखड़ जा रही है.

शिकायत के बाद भी नहीं हुआ सुधार

सड़क निर्माण में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस के पदाधिकारी ने डामर, गिट्टी बिछाने से पहले अधिकारियों से फोन पर सम्पर्क कर ठेकेदार की शिकायत भी की. फिर भी अधिकारियों ने शिकायत को नजरअंदाज कर गुणवक्ताहीन सड़क बनने से नहीं रोका. अब 3 किमी सड़क का निर्माण पूरा होने को है.

गुणवतता पर उठाया सवाल

सड़क निर्माण की गुणवत्ता को लेकर ग्राम पंचायत बम्हनी के पूर्व सरपंच और ग्रामीणों में भी काफी गुस्सा है. आजादी के बाद यहां पहली बार सड़क बनाने के लिए ब्रहबेड़ा से मेटडोंगरी तक बजट आया हुआ है. घटिया और निम्न स्तर का निर्माण कार्य देख ग्रामीणों में गुस्सा है. पूर्व सरपंच चैतराम कुमेटी ने भी इंजीनियर से फोन पर चर्चा की, लेकिन जवाब संतोषजनक नहीं मिला.

गांव-गांव ईटीवी भारत: बिना परमिशन के शादियां हुईं, नारायणपुर का करलखा गांव कंटेनमेंट जोन बन गया !

4 साल से सड़क का निर्माण अधूरा

मेटाडोंगरी के ग्रामीणों के ने बताया कि ब्रहबेड़ा से मेटडोंगरी तक 3 किमी सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत सड़क का निर्माण किया जा रहा है. पिछले 4 सालों से सड़क निर्माण कार्य अधूरा है. ठेकेदार अधूरा कार्य कर छोड़कर चल गए. अब 5 साल बाद सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. वो भी सही ढंग से नहीं हो रहा है.

ETV भारत ने प्रमुखता से उठाई थी खबर

घटिया सड़क निर्माण को लेकर ETV भारत ने खबर को प्रमुखता दिखाया था. कार्यपालन अभियंता ने जल्द ही काम शुरू किए जाने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details