नारायणपुर:जिले में आयोजित अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन 2020 में इंडियन आर्मी के जवान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है. जवान ने इस मैराथन में शामिल 11 हजार प्रतिभागियों को मात देते हुए 21 किलोमीटर की दौड़ को 1 घंटे 2 मिनट में पूरा कर लिया. वहीं दूसरे स्थान में केन्या के साइमन और तीसरे स्थान में दल्ली राजहरा के राम नारायण ने परचम लहराया है. वहीं फीमेल में केन्या की एलिस कमोनिया प्रतिभागी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है.
मैराथन में इस बार इंडियन आर्मी के जवान शंकर माथन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. शंकर ने बताया कि ये पहला मौका था जब उन्होंने केन्या के किसी धावक के साथ प्रतियोगिता में हिस्सा लिया.
दूसरे स्थान पर रहे केन्या के साइमन
दूसरे स्थान पर रहे केन्या के साइमन ने भी प्रशासन की ओर से की गई व्यवस्था की तारीफ की. उन्होंने कहा कि 'वे इस दौड़ में शामिल होकर बेहद गर्व महसूस कर रहे हैं'