छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Adivasi Protest In Abujhmad: अबूझमाड़ के हजारों आदिवासी तीन सूत्रीय मांगों लेकर हुए लामबंद - नारायणपुर में धर्मांतरण के विवाद

अबूझमाड़ के आदिवासियों ने एक बार फिर मोर्चा खोल दिया है. तीन सूत्रीय मांगों को लेकर हजारों ग्रामीण लामबंद हुए हैं. ग्रामीणों ने कुंदला के कोहकामेटा रोड को जाम कर दिया है. बड़ी संख्या में ग्रामीणों के जमावड़े के मद्देनजर पुलिस बल भी तैनात किया गया है.

Adivasi Protest In Abujhmad
अबूझमाड़ के हजारों आदिवासियों का प्रदर्शन

By

Published : Jan 13, 2023, 5:01 PM IST

नारायणपुर:अबूझमाड़ के हजारों ग्रामीणों ने पारंपरिक हथियारों के साथ डेरा डाल दिया है. तीन सूत्रीय मांगों को लेकर ग्रामीण जिला मुख्यालय की तरफ बड़ी संख्या में आगे बढ़ रहे थे. ग्रामीणों को पुलिस ने बीच में ही रोक दिया. इसके बाद आदिवासी कुंदला में जुट गए हैं.

ग्रामीणों की तीन सूत्रीय मांग:आदिवासी चाहते हैं कि गांव में पेसा कानून का पालन हो. अबूझमाड़ के ये आदिवासी वन संरक्षण अधिनियम 2022 को भी रद्द करना चाहते हैं. यही नहीं ग्रामीण लगातार नए पुलिस कैंप खुलने के विरोध में हैं. उनकी तीसरी मांग भी कैंप का विरोध ही है.

ये पहला मौका नहीं है जब पारंपरिक हथियारों से लैस होकर ग्रामीण इस तरह विरोध करने पहुंचे हैं. इससे पहले भी ग्रामीण पुलिस कैंप खुलने का विरोध और दूसरी मांगों को लेकर बड़ी संख्या में जुट चुके हैं. हाल ही में नारायणपुर में धर्मांतरण के विवाद को लेकर पुलिस सतर्क है. लिहाजा ग्रामीणों को पुलिस ने बीच में ही रोक दिया. सुरक्षा के मद्देनजर बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details