नारायणपुर: जिले के बखरूपारा में एक युवक की हत्या के मामले में उसके दोस्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि दो दोस्तों में आपसी किसी विवाद को लेकर झगड़ा हुआ. जिसके बाद आरोपी ने अपने दोस्त की चाकू से वार कर हत्या कर दी. मकान मालिक की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार किया गया.
घटना थाना नारायणपुर के बखरूपारा की है. सजल विश्वास निवासी बखरूपारा ने बताया कि उनके घर रात में पंकज मलिक और दीपक मिस्त्री रूके थे जहां तीनों खाना खाकर एक कमरे में सो रहे थे. तभी पंकज और दीपक मिस्त्री आपस में अपशब्द कहने लगे. तब उन्होंने दोनों को सो जाने के लिए कहा और खुद सो गए. पंकज और दीपक मिस्त्री के बीच लड़ाई चल रही थी, इसके बाद दीपक मिस्त्री रात में पंकज को किचन वाले कमरे में ले जाकर जमीन में पटक दिया और वहां चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी. जब सजल विश्वास से पंकज का शव देखा तो थाने में मामला दर्ज कराया.
आरोपी ने कबूल किया गुनाह