छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Murder in Narayanpur: नारायणपुर में गैंगरेप और हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार - One sided love in Narayanpur

नारायणपुर में अंधे कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. दो माह पहले महिला की हत्या मामले में पुलिस ने दो (One sided love in Narayanpur) आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया ( woman Murder case solved in Narayanpur) है. आरोपियों ने महिला से बलात्कार के बाद उसके सिर पर पत्थर से वार कर उसकी हत्या की थी.

Woman murdered in Narayanpur
नारायणपुर में महिला की हत्या

By

Published : Jun 7, 2022, 5:48 PM IST

नारायणपुर: नारायणपुर में महिला की हत्या के दो माह बाद बेनूर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया ( woman Murder case solved in Narayanpur) है. मामले में दो आरोपी गिरफ्तार कर लिये गए हैं. बता दें कि बीते दो माह पहले बहादुर यादव थाना बेनूर में आकर घटना स्थल ग्राम गोहड़ा पहाड़ी जंगल में एक अज्ञात महिला का शव मिलने का मामला दर्ज कराया था. मृतका की पहचान रजनी कोर्राम के तौर पर की गई. जिस पर थाना बेनूर में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई थी. शव को जगदलपुर में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था.

मामले में दो आरोपी गिरफ्तार: मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना बेनूर से अलग-अलग टीम गठित कर साइबर तकनीकी की सहायता लेकर आरोपी के संभावित ठिकानों पर आरोपियों की तलाश की गई. मामले में दो आरोपियों को पकड़ लिया गया है.

नारायणपुर में महिला की हत्या

यह भी पढ़ें:ये कैसा प्यार : प्रेमिका की चली शादी की बात, शराबी आशिक ने चेहरे पर कर दी मुक्कों की बरसात

यूं दिया घटना को अंजाम: पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि 16 अप्रैल को बेनूर मेला के दिन मृतका रजनी हॉस्टल के पास खड़ी थी, जिसे जबरन तीनों दोस्तों ने मुंह में गमछा बांधकर पहले पीटा फिर जंगल की ओर ले जाकर बारी-बारी से उसके साथ बलात्कार किया. बलात्कार के बाद इसके सिर में लाठी व पत्थर से वार कर हत्या कर दी. हत्या के बाद मृतका के पर्स में रखे पैसे तीनों दोस्तों ने बांट लिए और उसका फोन भी अपने पास रख लिया. फिलहाल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details