छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अबूझमाड़ में एक साथ सड़क पर निकले 100 नन्हे 'गांधी' - महात्मा गांधी की वेशभूषा में निकाली रैली

नारायणपुर जिले में अबूझमाड़ के 100 बच्चों ने महात्मा गांधी के 150वें जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में खेल मैदान से इंडोर स्टेडियम तक रैली निकाली गई.

अबूझमाड़या के 100 बच्चों ने महात्मा गांधी की वेशभूषा में निकाली रैली

By

Published : Oct 17, 2019, 5:34 PM IST

नारायणपुर : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर अबूझमाड़या के 100 बच्चों ने महात्मा गांधी की वेशभूषा में पदयात्रा निकाली. इस दौरान गांधी जी के जीवन से जुड़े दुर्लभ चित्र और प्रेरणादाई संदेशों की प्रदर्शनी भी लगाई गई.

बता दें कि जिला प्रशासन की ओर से गांधी जी की 150वीं जयंती के समापन समारोह पर गुरुवार को खेल मैदान में गांधी विचार पदयात्रा निकाली गई. इस दौरान अबूझमाड़ के लगभग 100 स्कूली बच्चों ने गांधीजी की वेशभूषा धारण कर ग्राम पंचायत महाका खेल मैदान से इंडोर स्टेडियम महाका तक गांधी विचार पदयात्रा रैली निकाली.

गांधी जी की प्रेरणादाई बातों को प्रदर्शित किया गया
इस दौरान लोगों को गांधी जी का संदेश दिया गया. गांधी जी की 150वीं जयंती के अवसर पर इंडोर स्टेडियम में उनके जीवन से जुड़े दुर्लभ चित्र और प्रेरणादाई बातों को प्रदर्शित किया गया, जिसका अवलोकन कलेक्टर सहित जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों और स्कूली बच्चों ने किया.

गांधी जी की छाया चित्र पर माल्यार्पण कर स्मरण किया गया
कार्यक्रम के शुरूआत में अतिथियों ने गांधी जी की छाया चित्र पर माल्यार्पण कर स्मरण किया. आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय कला, जत्था द्वारा भाषा बोली में नाटक प्रस्तुतीकरण के माध्यम से गांधी जी के स्वच्छता संदेश, सरकार के सुपोषण अभियान का संदेश दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details