नारायणपुर: जिले में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को चीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. वहीं भारतीय सैनिकों पर किये गए हमले के विरोध में नारायणपुर नाका चौक सूलेंगा में आक्रोश प्रदर्शन करते हुए इसे कायराना हरकत बताया. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सीमा पर शहीद हुए भारतीय सैनिकों की शहादत का मुंहतोड़ जवाब देने की मांग की और चीन के खिलाफ हर फैसले में उनके साथ होने की बात कही. वहीं शहीद परिवार को 1 करोड़ की सम्मान राशि देने की मांग की.
आप जिला अध्यक्ष नरेंद्र नाग जिला अध्यक्ष नरेंद्र नाग ने कहा कि नारायणपुर आम आदमी पार्टी इस मसले पर पूरी तरह से केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ी है. वहीं शुक्रवार भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर देश के प्रधानमंत्री ने एक सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया था ,लेकिन अभी भी कुछ सवाल हैं, जिनका देश जवाब चाहता है.
केंद्र सरकार पर झूठ बोलने का आरोप
केंद्र सरकार ने पहले कहा की हमारें 3 जवान शहीद हुए हैं और साथ ही बताया गया की हमारे 20 जवान शहीद हुए हैं. और केंद्र सरकार ने यह झूठ भी बोला की हमारा कोई भी सैनिक चीन के कब्जे में नहीं है, लेकिन मीडिया के माध्यम से ये खबरें आई की चीन ने 10 भारतीय सैनिकों को रिहा किया गया.अब प्रधानमंत्री जी कह रहे हैं कि चीन हमारे सीमा के अंदर घुसा ही नहीं. आम आदमी पार्टी ने इस मसले पर मोदी सरकार पर हमला बोला.
पढ़ें:-सूरजपुर: छात्रों ने शहीदों की याद में जलाई मोमबत्ती, चीनी सामानों का किया बहिष्कार
देश की जनता के साथ विश्वासघात का आरोप
अध्यक्ष नरेंद्र नाग ने कहा की जवानों की शहादत की सही जानकारी न देना, आंकड़े छिपाना, देश को गुमराह करना, सीमा विवाद जैसे मसले पर सही जानकारी देश की जनता को न देना, यह देश की जनता के साथ एक बहुत बड़ा विश्वासघात है. देश की जनता केंद्र सरकार से सच जानना चाहती है.