छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दोस्त के साथ 7 लाख की धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार - नारायणपुर पुलिस की कार्रवाई

नारायणपुर पुलिस ने दोस्त के साथ धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने अपने दोस्त के साथ करीब 7 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है.

7 lakh rupees fraud-accused-arrested-in-narayanpur
चोरी का आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Apr 2, 2021, 11:04 AM IST

नारायणपुर:दोस्त को नौकरी दिलाने का झांसा देकर उसके साथ धोखाधड़ी करने वाले आरोपी दोस्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने पहले अपने दोस्त को नौकरी दिलाने का झांसा दिया और उससे करीब 7 लाख रुपये की धोखाधड़ी की. आरोपी ने उन रुपयों से लैपटॉप, गाड़ी, घर का सामान और अय्याशी में खर्च कर दिए.

धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

दोस्त-दोस्त ना रहा

पीड़ित दिलीप नुरेटी ने बताया कि आरोपी रामकुमार पुजारी ने उसे कृषि विभाग में लिपिक की नौकरी देने का झांसा दिया. उससे 45 हजार रुपये ऐंठ लिए. बाद में एक दिन आरोपी अपने दिलीप के घर पहुंचा और उसका मोबाइल लेकर ऑनलाइन माध्यम से 6 लाख से ज्यादा रुपये निकाल लिए. जो पीड़ित के मामा के रुपये थे. जिसे इलाज के लिए रखा गया था.

आरोपी चोरी के घर से मिला सामान

24 घंटे में पुलिस ने किया गिरफ्तार

पीड़ित को जब इसकी जानकारी लगी तो उसने बैंक में जाकर पता कराया. जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ. तुरंत पीड़ित ने थाने में आकर सूचना दी. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

आरोपी के घर में मिला कीमती सामान

ट्रक चालक के साथ मारपीट करने वाला एक युवक गिरफ्तार

अय्याशी में उड़ाए रुपये

थाना प्रभारी तोपसिंह ने बताया कि आरोपी रामकुमार पुजारी ने पूरे रुपये खर्च कर दिए. जिसमें डेढ़ लाख की मोटर सायकल जिसकी कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये, एक लैपटॉप, दीवान, आलमारी, कुर्सी, गैस चूल्हा खरीदा है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक तोपसिंह नवरंग, उप निरीक्षक योगेन्द्र कुमार वर्मा, आरक्षक सुरेन्द्र बघेल, शंकर गोटा की सराहनीय भूमिका रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details