नारायणपुर:जिला पुलिस बल को नक्सलियों के भारत बंद के दौरान बड़ी कामयाबी मिली है. डीआरजी की टीम ने कोहकामेटा और कुरुषनार थाना इलाके में सक्रिय एक इनामी समेत 5 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली आईईडी ब्लास्ट और आगजनी जैसी वारदातों में शामिल थे. बता दें कि नक्सलियों ने 26 अप्रैल को भारत बंद आह्वान किया था.
जवानों ने नक्सलियों के पास से एक नग आईईडी बरामद किया है. नक्सल विरोधी अभियान के दौरान नारायणपुर से डीआरजी का बल सर्चिंग के लिए ग्राम किहकाड़ और कुदंला की ओर रवाना हुआ था. गश्त के दौरान किहकाड़ औ कुदंला में पुलिस पार्टी ने दबिश देकर चार आरोपियों को पकड़ा. पूछताछ पर उन्होंने अपना नाम सोमा राम नुरेटी, मंगतू उर्फ तुम्मी नुरेटी,फूलसिंह वड्डे और हल्लू बघेल बताया. हल्लू किहकाड़ जनताना सरकार के अध्यक्ष के पद पर था. वहीं तीन जनताना सरकार के सदस्य बताए जा रहे हैं.
कई बड़ी वारदातों में शामिल थे नक्सली
सोमा राम नुरेटी और मंगतू राम नुरेटी 30 जनवरी को ग्राम मुरनार और बेचा के बीच कुकुरनदी के पास हुई पोकलेन मशीन में आगजनी की वारदात में शामिल थे. फूलसिंह वड्डे 24 फरवरी को सोनपुर सब्जी बगीचे के पास बम विस्फोट की वारदात में शामिल था, जिसमें आईटीबीपी का एक जवान शहीद हो गया था. हल्लूराम बघेल पांच मार्च को कोहकामेटा के पास बम विस्फोट करने की घटना शामिल था. इस हमले में भी आईटीबीपी का एक जवान शहीद हुआ था.