नारायणपुर: नक्सल विरोधी अभियान के दौरान सुरक्षाबल की टीम ने 3 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. नारायणपुर से डीआरजी और थाना कुकड़ाझोर से जिला बल की पुलिस टीम एरिया डाॅमिनेशन पर निकली थी. नेड़नार, मुरेहनार, कलमानार में सर्चिंग की गई. इस दौरान तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार नक्सलियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है.
गिरफ्तार नक्सलियों के नाम-
- लखूराम कोर्राम (नक्सली सहयोगी), ग्राम मुरेहनार
- मस्सू उसेंडी (नक्सली सहयोगी), ग्राम नेड़नार
- कोये राम उसेंडी (नक्सली सहयोगी), ग्राम नेड़नार
तीनों नक्सली 24 फरवरी को आकाबेड़ा नेड़नार चेक पोस्ट के पास हुए बम विस्फोट की घटना में शामिल थे. तीनों ने इस वारदात में शामिल होना स्वीकार किया है.नारायणपुर जिले में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन को तेज कर दिया गया है. नक्सली वारदातों पर लगाम लगाने के लिए नक्सली सहयोगियों की धर-पकड़ जारी है. नारायणपुर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से बीते एक महीने के अंतराल में 36 से ज्यादा नक्सली गिरफ्तार किए गए हैं.