छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नारायणपुर में 3 नक्सली गिरफ्तार, 1 महीने में 36 से ज्यादा नक्सली धरे गए - नारायणपुर में नक्सली

नारायणपुर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. आईईडी ब्लास्ट की घटना में शामिल 3 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है.

3 naxalites arrested in Narayanpur
नारायणपुर में 3 नक्सली गिरफ्तार

By

Published : May 25, 2021, 9:21 PM IST

नारायणपुर: नक्सल विरोधी अभियान के दौरान सुरक्षाबल की टीम ने 3 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. नारायणपुर से डीआरजी और थाना कुकड़ाझोर से जिला बल की पुलिस टीम एरिया डाॅमिनेशन पर निकली थी. नेड़नार, मुरेहनार, कलमानार में सर्चिंग की गई. इस दौरान तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार नक्सलियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

नारायणपुर में 3 नक्सली गिरफ्तार

गिरफ्तार नक्सलियों के नाम-

  • लखूराम कोर्राम (नक्सली सहयोगी), ग्राम मुरेहनार
  • मस्सू उसेंडी (नक्सली सहयोगी), ग्राम नेड़नार
  • कोये राम उसेंडी (नक्सली सहयोगी), ग्राम नेड़नार

तीनों नक्सली 24 फरवरी को आकाबेड़ा नेड़नार चेक पोस्ट के पास हुए बम विस्फोट की घटना में शामिल थे. तीनों ने इस वारदात में शामिल होना स्वीकार किया है.नारायणपुर जिले में नक्‍सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन को तेज कर दिया गया है. नक्‍सली वारदातों पर लगाम लगाने के लिए नक्सली सहयोगियों की धर-पकड़ जारी है. नारायणपुर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से बीते एक महीने के अंतराल में 36 से ज्यादा नक्सली गिरफ्तार किए गए हैं.

नारायणपुर में सुरक्षाबलों ने 8 नक्सलियों को किया गिरफ्तार

शनिवार को पुलिस ने 8 नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई थी. धनोरा और ओरछा थाना क्षेत्र अंतर्गत होने वाली नक्सली घटनाओं में शामिल नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया था.

गिरफ्तार नक्सली धनोरा और ओरछा में एक्टिव थे. सभी IED ब्लास्ट, वाहन में आगजनी, सड़क जाम समेत कई वारदतों में शामिल थे. छोटेडोंगर SDOP अर्जुन कुर्रे ने बताया कि, सभी गिरफ्तार नक्सली 23 जून 2020 को नारायणपुर-ओरछा मुख्य सड़क पर पुलिस पार्टी पर IED बलास्ट कर फायरिंग की थी. इस घटना में एक जवान घायल हुआ था. पुलिस ने सभी आठ नक्सलियों को गिरफ्तार कर उन्हें न्यायालय में पेश किया. जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details