नारायणपुर/छोटेडोंगर :नक्सलियों (Naxalite) ने मढ़ोनार में पुलिया निर्माण (Culvert Construction) में लगे मजदूरों के साथ मारपीट (Assault On Workers) की थी. उनका आतंक यहीं पर नहीं रुका था. नक्सलियों ने पुलिया निर्माण कार्य करा रहे दल्लीराजहरा निवासी मुंशी संदीप जाला की हत्या (Murder of Munshi Sandeep Jala) कर निर्माण कार्य में लगी एक जेसीबी मशीन, दो ट्रैक्टर व एक मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया था. घटना के बाद से ही ग्रामीणों में आक्रोश काफी गहरा गया था. घटना के विरोध में शुक्रवार को मढ़ोनार व आसपास के इलाके के करीब 200 ग्रामीण पैदल 8 किलोमीटर चलकर छोटेडोंगर थाना पहुंचे. ग्रामीणों ने नक्सलियों के खिलाफ बेवजह महिला मजदूरों के साथ मारपीट करने व गांव की सड़क व पुलिया निर्माण को रोकने के विरोध में रिपोर्ट दर्ज कराई.
नारायणपुर में मुंशी को नक्सलियों ने उतारा मौत के घाट, जेसीबी मशीन और अन्य वाहनों को किया आग के हवाले
दुधमुंहे बच्चे के साथ महिलाएं भी पहुंची थीं थाने
ग्रामीणों का कहना है कि हम गरीब लोग हैं. मजदूरी कर अपना और अपने परिवार का पेट पालते हैं. लेकिन नक्सली बेवजह हमारे साथ मारपीट कर हमें धमकी देते रहते हैं. इतना ही नहीं नक्सली सड़क निर्माण व पुलिया निर्माण कार्य में अड़चन डालकर गांव का विकास रोक रहे हैं. सरकार हम गांव वालों के चलने के लिए सड़क बना रही है फिर नक्सली क्यों गांव के विकास कार्यों में बाधा डाल रहे हैं. पुरुष के साथ ही गांव की बड़ी संख्या में महिलाएं भी अपने दुधमुंहे बच्चों को लेकर थाने पहुंची थीं. सभी ने एकजुट होकर नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.