नारायणपुर: आतुर गांव में देवता का चढ़ाया प्रसाद खाने से 20 से ज्यादा लोग बीमार पड़ गए. देवता को प्रसाद के तौर पर मांस चढ़ाया गया था, जो बासी होते ही खराब हो गया. खराब मांस खाते ही लोगों को फूड प्वॉयजनिंग हो गई और अस्पताल पहुंच गए.
आतुर गांव के लोगों ने देवी-देवताओं को खुश करने के लिए कई तरह के जानवरों की बलि चढ़ाई थी. गांव के लोगों ने इसे प्रसाद के रूप में खाया, लेकिन वो बासी प्रसाद गांव के लोगों के लिए जहर बन गया. गांव के दर्जनों लोग उल्टी-दस्त करते-करते पस्त हो गए और ज्यादातर लोग अस्पताल पहुंच गए.