छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नारायणपुर: बासी नॉनवेज खाने से 20 से ज्यादा लोग बीमार, इलाज जारी - नारायणपुर जिला अस्पताल

आतुर गांव के लोगों ने देवी-देवताओं को खुश करने के लिए कई तरह के जानवरों की बलि चढ़ाई थी. गांव के लोगों ने इसे प्रसाद के रूप में खाया, लेकिन वो बासी प्रसाद गांव के लोगों के लिए जहर बन गया. गांव के दर्जनों लोग उल्टी-दस्त करते-करते पस्त हो गए और ज्यादातर लोग अस्पताल पहुंच गए.

बासी मांस खाने से 20 से ज्यादा लोग बीमार

By

Published : Jun 26, 2019, 6:09 PM IST

Updated : Jun 26, 2019, 6:54 PM IST

नारायणपुर: आतुर गांव में देवता का चढ़ाया प्रसाद खाने से 20 से ज्यादा लोग बीमार पड़ गए. देवता को प्रसाद के तौर पर मांस चढ़ाया गया था, जो बासी होते ही खराब हो गया. खराब मांस खाते ही लोगों को फूड प्वॉयजनिंग हो गई और अस्पताल पहुंच गए.

बासी मांस खाने से 20 से ज्यादा लोग बीमार

आतुर गांव के लोगों ने देवी-देवताओं को खुश करने के लिए कई तरह के जानवरों की बलि चढ़ाई थी. गांव के लोगों ने इसे प्रसाद के रूप में खाया, लेकिन वो बासी प्रसाद गांव के लोगों के लिए जहर बन गया. गांव के दर्जनों लोग उल्टी-दस्त करते-करते पस्त हो गए और ज्यादातर लोग अस्पताल पहुंच गए.

पढ़ें: नारायणपुर : नक्सलियों ने किए 2 IED ब्लास्ट, सर्चिंग में मिले 2 बम

बासी मांस को खाना पड़ा महंगा

ग्रामीणों को गंभीर अवस्था में नारायणपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बीएमओ सूर्यवंशी ने बताया कि ग्रामीणों ने खराब बासी मांस खा लिया था, जिसकी वजह से वो फूज प्वॉयजनिंग का शिकार हो गए थे. फिलहाल सभी का इलाज जारी है.

Last Updated : Jun 26, 2019, 6:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details