नारायणपुर: नक्सल विरोधी अभियान के तहत बस्तर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ इलाके में DRG (District Reserve Group) ने दो अलग-अलग जगह हुई मुठभेड़ में दो नक्सलियों को मार(2 Naxalites killed in narayanpur) गिराया है. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने तीन रायफल बरामद किए हैं.
ओरछा थाना क्षेत्र में नक्सलियों के होने की सूचना पर 18 जून को नारायणपुर से DRG की टीम नक्सल सर्चिंग पर निकली थी. ओरछा से लगभग 20 किलोमीटर के दूरी पर नक्सलियों का एक बड़ा डेरा मिला. लोकेशन पर नक्सलियों के होने ही सूचना मिल रही थी. इसी लोकेशन के आधार पर DRG नारायणपुर के साथ तीन दिवसीय नक्सल ऑपरेशन लॉन्च किया गया था.
जगदलपुर में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में महिला नक्सली ढेर, हथियार बरामद
नक्सलियों ने जवानों पर की फायरिंग
शनिवार सुबह 8 बजे के करीब इतुल के आसपास नक्सलियों का डेरा DRG की टीम को दिखाई दिया. नक्सलियों की घेराबंदी करते समय नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. सुरक्षाबलों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया. कुछ देर बाद पुलिस पार्टी को भारी पड़ता देख नक्सली अपना कैंप छोड़कर भाग निकले. मुठभेड़ करीब 25 मिनट तक चली. मुठभेड़ की जगह पर जब सर्चिंग की गई तो एक वर्दीधारी नक्सली का शव बरामद किया गया.
कई नक्सलियों के घायल होने की सूचना
जब कोरोवाया की पहाड़ियों से होकर डीआरजी की टीम लौट रही थी तो शनिवार 1 बजे के करीब नक्सलियों ने पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया. पुलिस की टीम ने भी जवाबी कार्रवाई की. अच्छी बात रही की नक्सलियों के हमले में डीआरजी के जवान बाल-बाल बचे और कोई हताहत नहीं हुआ. घटनास्थल पर जब सर्चिंग की गई तो एक नक्सली का शव बरामद किया गया. इस प्रकार दो अलग-अलग जगह पर हुई मुठभेड़ में दो नक्सली को मार गिराने में नारायणपुर DRG की टीम ने सफलता हासिल की. मुठभेड़ में कई नक्सलियों के घायल होने की सूचना है.
नारायणपुर में 2 नक्सली गिरफ्तार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज चंद्राकर ने की पुष्टि