नारायणपुर: नक्सल प्रभावित क्षेत्र नारायणपुर में तीन दिवसीय 19वीं राज्य स्तरीय शालेय खेल प्रतियोगिता का समापन हुआ. प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के सभी जोन के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. छत्तीसगढ़ राज्य के अन्य जिलों से आए सभी खिलाड़ियों ने खेल का अच्छा प्रदर्शन किया.
नारायणपुर: 19 वीं राज्य स्तरीय शालेय खेल प्रतियोगिता का समापन, दुर्ग ओवरऑल चैंपियन - दुर्ग ओवरऑल चैंपियन
नारायणपुर में तीन दिवसीय 19वीं राज्य स्तरीय शालेय खेल प्रतियोगिता का समापन हुआ. प्रतियोगिता में दुर्ग जोन ओवरऑल चैंपियन रहा.
नारायणपुर कलेक्टर पदम सिंह ऐलमा ने राज्य के दूसरे जिले से आए खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए उनकी हौसला अफजाई की. उन्होंने जीतने वाले खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और प्रतियोगिता में जो खिलाड़ी सफल नहीं हो पाए उन्हें आगे प्रयास करने को कहा.
मार्च पास्ट के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ
खो-खो बालक वर्ग 19 वर्ष में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर कांकेर जोन की टीम विजेता रही. दूसरे नंबर पर कोंडागांव जोन और तीसरे नंबर पर दुर्ग जोन रहा. टीमली खो-खो बालिका वर्ग में 19 वर्ष आयु वर्ग में दुर्ग जोन की लड़कियां पहले स्थान पर रहीं, तो राजनांदगांव दूसरे स्थान पर रहा. वॉलीबॉल 19 वर्ष आयु वर्ग में रायपुर जोन प्रथम स्थान पर रहा और दूसरे स्थान पर उपविजेता राजनांदगांव रहा. फुटबॉल में बालक 19 वर्ष सरगुजा जोन पहले और नारायणपुर और कोडागांव जोन दूसरे स्थान पर रहे. कार्यक्रम का समापन मार्च पास्ट के साथ किया गया. वहीं शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्रों ने मधुर स्वागत गीत प्रस्तुत किया. कार्यक्रम के दौरान कन्या शिक्षा परिसर ग्राम की छात्राओं ने आकर्षक सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया.