नारायणपुर:जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ते जा रहा है. संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण करने के लिए टोटल लॉकडाउन लगाया गया. वहीं कोरोना टीकाकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है. जिले में वैक्सीनेशन का तीसरा चरण भी शुरू हो गया है. टीकाकरण के लिए राज्य शासन ने जनसंख्या के हिसाब से प्रत्येक जिले को वैक्सीनेशन का लक्ष्य दिया है. लेकिन नारायणपुर जिला कोरोना टीकाकरण के लक्ष्य तक पहुंचने में नाकाम साबित हो रहा है. जिले में अभी तक 50 प्रतिशत लक्ष्य भी हासिल नहीं किया जा सका है.
वहीं जिले में कोरोना टीकाकरण के काम में लापरवाही बरतने की बात भी सामने आ रही है. वैक्सीन के खराब होने की खबर भी सामने आई है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संचालक ने वेस्ट हो रहे वैक्सीन के संबंध में सीएमएचओ को जवाब तलब करने के निर्देश दिए हैं.
दंतेवाड़ा में कोरोना वैक्सीनेशन का तीसरा चरण शुरू, अंत्योदय कार्ड धारियों को लगा टीका