छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

mungeli: दोस्तों के साथ जंगल गए युवक पर भालू का हमला - मुंगेली वन विभाग

मुंगेली में एक युवक को जंगल जाकर तेंदू पत्ता तोड़ना महंगा पड़ गया. भालू के हमले में युवक बुरी तरह घायल हो गया है. अभी फिलहाल युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Youth injured in bear attack in Lormi
युवक पर भालू का जानलेवा हमला

By

Published : Apr 15, 2023, 12:57 AM IST

युवक पर भालू का हमला

मुंगेली: लोरमी में एक युवक पर भालू का जानलेवा हमला हुआ. अभी वह अस्पताल में भर्ती है. युवक अपने दोस्तों के साथ जंगल में तेंदू पत्ता तोड़ने गया था. तभी यह घटना घटी. घायल युवक को प्राथमिक इलाज के बाद मुंगेली जिला अस्पताल रेफर किया गया.



क्या है पूरा मामला: भालू के हमले में बुरी तरह घायल हुए युवक का नाम रमेश बैगा है. शुक्रवार की दोपहर में युवक खुड़िया इलाके में अपने साथियों के साथ तेंदू पत्ता तोड़ने गया था. उसके साथ उसके चार साथी थे. लेकिन जब वह तेंदू पत्ता तोड़ रहे थे. तभी भालू वहां आ धमका और हमला कर दिया. भालू का हमला बेहद घातक था. किसी तरह से भालू के चंगुल से छूटकर युवक भागा और अपनी जान बचाई.


दोस्त, रमेश को अकेला छोड़कर भागे: रमेश बैगा पर जब भालू ने हमला किया तो, मौके पर उसके 4 अन्य दोस्त भी मौजूद थे. जो कि भालू देखकर भागकर दूर छिपे थे.इस दौरान रमेश ने भालू के साथ लगभग 20 मिनट अपनी जान बचाने के लिए संघर्ष किया. जिसके बाद रमेश के संघर्ष के आगे आखिरकार भालू मौके से भाग खड़ा हुआ.

ये भी पढ़ें: Kanker : कंस्ट्रक्शन साइट पर भालू ने मजदूर पर किया हमला




दोस्तों ने पहुंचाया अस्पताल: वहां मौजूद दोस्तों ने रमेश को अस्पताल पहुंचाने का काम किया. संजीवनी 108 को सूचना दी गई. जिसके बाद एंबुलेंस आई और रमेश को लोरमी अस्पताल लाया गया. यहां के मातृ शिशु अस्पताल में रमेश का प्राथमिक इलाज किया गया. फिर उसे जिला अस्पताल मुंगेली रेफर किया गया. डॉक्टर प्रियदर्शनी ने बताया कि युवक की हालत बेहद गंभीर थी.


वन विभाग ने दिया मुआवजा: भालू के हमले में घायल युवक रमेश को मुंगेली वन विभाग की तरफ से सहायता राशि दी गई है. वन विभाग के एसडीओ मानवेंद्र सिंह से ने बताया कि" युवक को नियमानुसार तात्कालिक सहायता राशि उपलब्ध करा दी गई है. उसके बेहतर इलाज के लिए वन विभाग की ओर से हर तरह की मदद दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details