मुंगेली:प्रदेश में वन विभाग पर लगातार हो रहे हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. मंगलवार रात को एक बार फिर लकड़ी तस्करों ने वन विभाग और एटीआर की टीम पर हमला कर दिया. जानकारी के मुताबिक लोरमी रेंजर निखिल पैकरा और एटीआर को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बांधा से एक पिकअप में लकड़ी की तस्करी की तैयारी की जा रही है. जिस पर रेंजर और एटीआर की टीम ने संदिग्ध वाहन के आस-पास घेराबंदी कर ली.
लकड़ी तस्करों का वन विभाग की टीम पर हमला रेंजर निखिल पैकरा ने विजयपुर के पास गाड़ी रोककर पूछताछ की. एटीआर की टीम भी मौके पर पहुंच गई. गाड़ी की जांच करने पर उसमें कुछ भी नहीं मिला. इसी दौरान गाड़ी में सवार लोगों ने कुछ लोगों को अपने गांव से बुलाकर रेंजर और उनकी टीम पर हमला कर दिया.
13 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज
इस हमले में वन विकास समिति के एक सदस्य को ज्यादा चोंट आई है. बताया जा रहा है कि तस्कर गिरोह के करीब 12-13 लोगों ने मिलकर लाठी डंडों से हमला कर दिया. घटना के बाद किसी तरह रेंजर सहित सभी लोग जान बचाकर भागे. जिसके बाद देर रात जुनापारा चौकी पुलिस की टीम सूचना मिलने पर घटनास्थल पहुंची. तब तक सभी आरोपी मौके से फरार हो गए थे. मामले में बुधवार को जुनापारा चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. रेंजर की शिकायत पर 13 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. सभी आरोपी बांधा गांव के रहने वाले हैं.
पढ़ें- मुंगेली: ATR टीम और पुलिस पर हमला करने वाले 8 और आरोपी गिरफ्तार
पहले भी हुए हैं हमले
2 मई को एटीआर की टीम और फिर 4 मई को पुलिस की टीम पर निवासखार गांव के पास हमला हुआ था. 18 दिनों के अंदर हमले की ये तीसरी घटना है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रेंजर ने इस कार्रवाई की सूचना न तो अपने आलाधिकारियों को और न ही पुलिस को दी थी. बताया जा रहा है कि रेंजर निखिल पैकरा अकेले ही चालक के साथ अपने सरकारी गाड़ी में लोरमी से बाहर निकले थे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.