मुंगेली: मुंगेली के लोरमी में भारी बारिश की वजह से एक घर की दीवार गिर गई. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई. जबकि घर में सो रहे चार बच्चे घायल हो गए. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू हो गई है.Woman dies after wall collapses in Mungeli
मुंगेली के लोरमी में दीवार ढहने से एक महिला की मौत - SDM मेनका प्रधान
भारी बारिश की वजह से मुंगेली के लोरमी में बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई.जबकि चार बच्चे घायल हैं. हादसे के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. Mungeli latest news
मुंगेली के किस इलाके में हुई घटना:मामला लोरमी थाना क्षेत्र के तुलसाघाट इलाके का है. यहां रहने वाली 52 वर्षीय महिला जुगन बाई कोसले अपने घर के 4 छोटे छोटे बच्चों के साथ सो रही थी. इस दौरान भारी बारिश के चलते बीती देर रात को अचानक ही कच्चा मकान भराभराकर गिर गया. जिसके चलते खाट पर सोई महिला दब गई. जिससे उसकी मौत हो गई. इस घटना में महिला के साथ घर में सोए चार बच्चे घायल हो गए हैं. जिनकी स्थिति सामान्य बनी हुई है.
बाल बाल बची बाकी सदस्यों की जान: जिस वक्त ये घटना हुई मृतिका के परिवार के बाकी सदस्य दूसरे कमरे में सोये हुए थे. जो कि मकान गिरने गिरने की आवाज आने पर नींद से जागकर दौड़े. इस दौरान छोटे छोटे बच्चे ईंट और लकड़ियों की ढेर के नीचे दबे हुए थे. जिन्हें किसी तरह से बाहर निकाला गया
SDM मेनका प्रधान मौके पर पहुंची:घटना की जानकारी लगते हुए एसडीएम मेनका प्रधान मौके पर पहुंची. उन्होंने डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पीड़ित परिवार को मुआवजा देने के लिए प्रकरण बनाने का काम शुरू कर दिया गया है.
TAGGED:
Mungeli latest news